वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
अभिभावक बच्चों को नशे से रखें दूर : पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला।
कुरुक्षेत्र, 18 नवम्बर : श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत द्वारा संचालित महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल दबखेड़ी में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला एवं विशिष्ट अतिथि मनसुख गर्ग एच.सी.एस.न्यायपालिका का विधिवत स्वागत संस्था के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता एवं विद्यालय प्रधानाचार्या अमिता शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन और मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं महाराजा अग्रसेन जी के ध्वजारोहण के साथ किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं ग्रुप डांस की अनेकों अद्भुत व निराली प्रस्तुतियां दी गई। महिला सशक्तिकरण पर ग्रुप डांस, गरबा, डांडिया नृत्य की प्रस्तुति की सभी ने सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नन्हे नन्हे बच्चों ने किड्स डांस व शिव तांडव की सुंदर प्रस्तुति दी। विद्यालय प्रबंध समिति के कार्यकारिणी सदस्य अंशुल बंसल ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने एवं सम्मान देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरुण सिंगला ने कहा कि हम सभी अभिभावकों का कर्तव्य है कि बच्चों को नशे की लत से दूर रखकर एक नव भविष्य का निर्माण करें। कार्यक्रम में विद्यालय कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में बच्चों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और समर्पण को सम्मान देने का अवसर होता है। बच्चों को भी अपनी प्रतिभा एवं उपलब्धियों का जश्न मनाने का मौका होता है। कार्यक्रम में मनसुख गर्ग ने संबोधन में कहा कि बच्चों को कुशलता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए। बच्चे अपनी प्रतिभा से ही जीवन में सफलता हासिल करते हैं। विद्यालय प्रबंध समिति के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने संस्था एवं संस्था के अंतर्गत संचालित विद्यालयों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का विस्तार किया जा रहा है। संस्था ने इसी कड़ी महाराजा अग्रसेन प्ले वे स्कूल भगवान नगर पीपली में चलाया है।संस्था की तरफ़ से समाज की विधवा बहनों व माताओं को 21 सौ रुपए प्रतिमाह सहयोग राशि दी जाती है। मंच का संचालन विद्यालय अध्यापिका दीपिका सिंह, वीना गर्ग, मीना वर्मा द्वारा किया गया। विद्यालय प्रशासक विकास बंसल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, श्री वैश्य अग्रवाल समाज संस्था के प्रधान आदरणीय सत्यप्रकाश गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। अंत में आए हुए अतिथियों का आभार व धन्यवाद विद्यालय अध्यापिका वीना गर्ग ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष कपिल कुमार मित्तल, प्रसिद्ध समाजसेवी संस्थापक प्रबंधक राजेश सिंगला, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार मित्तल, अशोक गर्ग, अश्विनी जिंदल,भरत लाल, मुनीष मित्तल, संजीव गर्ग, विनय गुप्ता, गौरव, विद्यालय की सलाहकार समिति सदस्य संजीव गर्ग, रमेश सिंघल, अवनीश गोयल, हुक्म चंद गर्ग प्रधानाचार्या अमीता शर्मा, रुचिका बंसल, विद्यालय अध्यापिकाएँ और अभिभावकगण भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ व ध्वजारोहण करते हुए तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए बच्चे।