हरियाणा : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में हुआ भव्य ज्योतिष सम्मेलन, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्यो ने सांझा किए अपने अनुभव

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में हुआ भव्य ज्योतिष सम्मेलन, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्यो ने सांझा किए अपने अनुभव।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 18 सितंबर : आज धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र हरियाणा के अंदर एक ज्योतिपुंज ग्लोबल फाउंडेशन के द्वारा एक बहुत बड़ा ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन होटल सैफरॉन के अंदर किया गया। इस सम्मेलन के आयोजक अश्विनी कुमार गौतम व अरुण कुमार कनाडा ने किया। उसमें देश के कोने कोने से व विदेश से भी बड़े-बड़े विद्वान जो कि धर्मनगरी में पर पधारे। इस सम्मेलन का उद्देश्य था कि ज्योतिष विद्या के साथ-साथ और भी विधाएं होती हैं जिसमें टैरो रीडिंग, वास्तु विज्ञान, हस्तरेखा, प्रश्न ज्योतिष, मेडिकल एस्ट्रोलॉजी, चिकित्सा ज्योतिष, रतन ज्योति, विवाह शादी मुहूर्त कुंडली मिलान जैसे विषयों पर काफी गहन चर्चा हुई। उसमें देश के 2 मशहूर ज्योतिषी डॉ. एच एस रावत धर्मगुरु दिल्ली से और देवज्ञ आचार्य जी पधारे। वहां पर उन्होंने बताया कि ज्योतिष का वैज्ञानिक आधार क्या है ज्योतिष किस प्रकार से काम करती है चंद्रमा और सूर्य के माध्यम से कितने प्रकार के योग बनते हैं उन्होंने बताया कि 576 किस्म के चंद्रमा के माध्यम से ज्योतिश के योग बनते हैं। जो रिसर्च के सब्जेक्ट में यह पढ़ाया जाता है और इतने ही योग प्रयोग सूर्य के माध्यम से बनते हैं। और जिस प्रकार से 300 से ज्यादा संख्या इस सम्मेलन में रहे। आचार्य जी ने अपने प्रवचन में यह बताया कि किस प्रकार से महाभारत के अंदर जो दुर्योधन पैदा हुआ तो उसकी कुंडली में ऐसे कौन से योग थे और ऐसी संतान होती है जो दुर्योधन जैसी जैसी पैदा होती है। अत्याचारी होती हैं। तो उन्होंने सप्तमांश कुंडली के माध्यम से इसकी डिटेल जानकारी दी सभी ज्योतिषियों ने बड़े ही प्रेम के साथ सुना। सम्मेलन बहुत ही भव्य रहा और कई विद्वानों ने जो विचार रखे थे उसके अंदर आचार्य कपिल , डॉ. ललित दिल्ली से, स्वामी ध्यान दिल्ली, से नेहा पोद्दार अमृतसर अलका शर्मा से और बहुत सारे लोग अमृतसर से भारतीय लुधियाना से और अरुण कुमार कनाडा से यहां पर वह भी आए उन लोगों ने अपने विचार रखे और इसके अंदर बहुत सारे जो छात्र थे उनको भी दिए गए सम्मेलन बहुत भव्य था इस प्रकार के सम्मेलन होते रहने चाहिए। इस सम्मेलन में ज्योतिपुंज ग्लोबल फाउंडेशन के पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष डॉ. ललित पंत वह इंटरनेशनल ब्रांड एंबेस्डर डॉ. एच एस रावत जी दिल्ली से इंटरनेशनल सलाहकार देबो गे अनिल भट्ट जी कपिल मेनी जी जसमीन चंडीगढ़ से स्वामी ध्यान बस दिल्ली से और इस प्रकार से 11 मेंबरों की पूरी टीम की घोषणा की गई और सम्मेलन में यह तय किया गया अगली साल कनाडा के अंदर इंटरनेशनल ज्योतिष सम्मेलन का ज्योतिष ग्लोबल फाउंडेशन के द्वारा आयोजन किया जाएगा। इसी मौके पर धर्मगुरु डॉ. एच एस रावत जी ने एक इंटरनेशनल आयोजन का शुभारंभ किया, जिसमें इंटरनेशनल लेवल पर जोड़ करके ज्योतिष ज्ञान की चर्चा कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्राचीन श्री शिवाला मंदिर जीरा गेट की ओर से गांव खुंगर गट्टी में जोड़ों के दर्द का लगाया गया फ्री चेकअप मेडिकल कैंप

Sun Sep 18 , 2022
प्राचीन श्री शिवाला मंदिर जीरा गेट की ओर से गांव खुंगर गट्टी में जोड़ों के दर्द का लगाया गया फ्री चेकअप मेडिकल कैंप फिरोजपुर 18 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- प्राचीन श्री शिवाला मंदिर जीरा गेट की ओर गांव खुंदर गट्टी में जोड़ों के दर्द का फ्री चेकअप कैंप […]

You May Like

Breaking News

advertisement