दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आज से 06 अप्रैल तक किया जा रहा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आज से 06 अप्रैल तक किया जा रहा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन

कथा से पूर्व विधिवत पूजन कर मंगल कलश यात्रा का किया गया आयोजन

फिरोजपुर 31 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा कैंट रोड़, नज़दीक टीवी टॉवर फाजिल्का में 31 मार्च से 6 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसका समय प्रतिदिन सांय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। कथा के उपलक्ष्य में मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा से पूर्व विधिवत् पूजन किया गया, जिसमें फाजिल्का डीसी डॉ सेनू दुग्गल, गाैरव सपड़ा, गोल्डी झांब, बाबू लाल अरोड़ा, अशोक जयरथ, लीलाधर शर्मा, पार्षद पूरन जसूजा,विनोद नारंग,राकेश नागपाल, संजीव मार्शल ने विशेष रुप से हिस्सा लिया।कलश यात्रा का शुभारम्भ फाजिल्का डीसी सेनु दुग्गल एवं दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से साध्वी अंबालिका भारती जी एवं साध्वी दीक्षा भारती जी ने जय श्री कृष्णा, हरे कृष्णा आदि स्लोगन गुब्बारे उड़ाकर एवं भगवा ध्वज लहराकर किया। डीसी डॉ सेनू दुग्गल ने संस्थान को भागवत कथा आयोजन की बधाई दी और नगर वासियों को कथा में पहुंचने का आग्रह किया।यात्रा में फाजिल्का एडीसी डॉ मनदीप कौर भी विशेष रूप से पधारे।कलश यात्रा के महत्व को बताते हुए श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी धीरानंद जी ने कहा कि कलश के अग्रभाग में देवताओं का निवास होता है। दूसरा, यह हमारे मानव मस्तिष्क का भी प्रतीक है। जिसमें अमृत का कुंड स्वीकार किया गया है। कलश यात्रा हमें निमंत्रण देती है कि आओ अपने मानव तन में ही परमात्मा का दीदार प्राप्त करो। यही हमारे जीवन का लक्ष्य है। कलश यात्रा में सैकड़ों सौभाग्यवती महिलाओं ने हिस्सा लिया और प्रभु के आशीर्वाद को प्राप्त किया। युवाओं द्वारा हाथों में स्लोगन पकड़कर, समाज में फैली कुरीतियों जैसे कन्या भ्रूण हत्या,नशा,पर्यावरण संरक्षण इत्यादि विषयों पर समाज को जागरूक किया गया। अन्य श्रद्धालुओं के हाथ में भगवे रंग के झंडे पकड़े हुए थे।श्रद्धालुओं द्वारा सनातन धर्म के बुलन्द जयघोष लगाए जा रहे थे जिससे सारा वातावरण प्रभु भगति के रंग में रंग गया।। सारा शहर इस यात्रा की भव्यता में लीन हो मानो श्री कृष्णमय हो गया। कलश यात्रा में भगवान कृष्ण की परम भगत मीराबाई की झांकी भी सजाई गई। भगत यह कलश यात्रा आश्रम से चलकर संजीव सिनेमा चौक, साइकल बाज़ार,घंटा घर, एवम् गौशाला रोड़ होते हुए कथा स्थल पर जाकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया। यात्रा के दौरान एसबीआई बैंक,बाला जी मंदिर,
बब्बर स्वीट्स,मनोहर लाल मुजेहदिया, तिलक मेडिकल, गुरमीत रानू,केनरा बैंक, परणामी इंटरप्राइज, सर्राफ एण्ड स्वर्णकार यूनियन फाजिल्का,पंजाब एण्ड सिंध बैंक, डॉ बिंद्राबन,परंपरा क्लॉथ,सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,जुनेजा स्टील,राम रखा हलवाई,व्यापार मण्डल फाजिल्का,संजय अग्रवाल,धर्म जागरण मंच, सन्नी वर्मा,राजू हलवाई,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदि ने यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया एवम् सभी भगतों के लिए प्रशाद की व्यवस्था भी की। कलश यात्रा के समापन पर सारी संगत के लिए लंगर का प्रबन्ध किया गया।संस्थान की ओर से स्वामी प्रजापत्यानन्द,स्वामी दिनकरानंद,साध्वी वन्दना भारती, साध्वी सोमप्रभा भारती ने भी हिस्सा लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने रामनवमी पर निकाली भव्य झांकी, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

Fri Mar 31 , 2023
बिलरियागंज में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने रामनवमी पर निकाली भव्य झांकी, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद । आजमगढ़ जनपद में रामनवमी पर विभिन्न क्षेत्रों में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए तो वही जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिलरियागंज नगरपालिका ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने श्री राम […]

You May Like

Breaking News

advertisement