अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की ओर से नव निर्वाचित चेयरमैन, सभासदों एवं नव निर्वाचित कांग्रेस पदाधिकारियों का हुआ भव्य सम्मान समारोह

अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की ओर से नव निर्वाचित चेयरमैन, सभासदों एवं नव निर्वाचित कांग्रेस पदाधिकारियों का हुआ भव्य सम्मान समारोह

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आज अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की ओर से आज शाम को 6 बजे जगतपुर पुलिस चौकी से आगे राना गार्डन शादी हाल में नव निर्वाचित चेयरमैन , पार्षदों एवं नव निर्वाचित अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारियों का भव्य सम्मान समारोह , स्वागत कार्यक्रम हुआ आयोजित ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी उपस्थित रहें और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की।
नव निर्वाचित चेयरमैन नगर पंचायत सिरौली चमन सकलैनी के पति जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, नव निर्वाचित पार्षद वार्ड नंबर 75 सादिक अंसारी, वार्ड नंबर 71 ज़हीर उद्दीन मुन्ना, वार्ड नंबर 28 मैहसर खान, और अल्पसंख्यक कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव मोहम्मद हसनैन अंसारी, प्रदेश सचिव मजहर खान, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस पूर्व पार्षद मोहम्मद यामीन रजा, महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस पूर्व पार्षद खान इम्तियाज अफगानी उर्फ अब्बू साहब को बुके देकर, फूल मालाऐ पहनाकर और शाल उड़ा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद से देश का माहौल लगातार बदल रहा है हर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिस तरह से माननीय राहुल गांधी जी ने आह्वान किया कि मोहब्बत की दुकान हम खोल रहे हैं आप लोग आइए उससे एक बड़ा परिवर्तन आज नजर आ रहा है लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं अभी बीते नगर निकाय चुनावों में भी जिला बरेली में कांग्रेस पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया अब् लोग उम्मीद भरी नजरों से कांग्रेस पार्टी की ओर देख रहे हैं भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सिर्फ लोगों को सपने दिखाए और चुनावों से पूर्व जो नारे दिए थे आज वह कहीं पर भी धरातल पर नजर नहीं आ रहे पूर्व में सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने अल्पसंख्यकों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उनके उत्थान का काम किया था ।उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बरेली मंडल प्रभारी अनवर अनीस ने उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा पूरे बरेली मंडल में बहुत मजबूती के साथ अल्पसंख्यक कांग्रेस काम कर रही है और अल्पसंख्यकों के हितों के मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रही है पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यक कांग्रेस का नए सिरे से गठन किया जा रहा है सक्रिय, कर्मठ ,जनाधार वाले लोगों को जोड़ा जा रहा है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक ने कहा अल्पसंख्यक कांग्रेस कांग्रेस पार्टी और संगठन का एक मजबूत स्तंभ है सबका साथ सबका विकास सिर्फ कांग्रेस पार्टी की सत्ता में रहते ही हुआ नेहरू जी से लेकर मनमोहन सिंह तक कांग्रेस पार्टी के जितने भी प्रधानमंत्री रहे सबने देश के हर वर्ग, हर समुदाय की उन्नति, उत्थान के लिए काम किया आज वर्तमान समय में भा जा पा की डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग परेशान है ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत शर्मा , पूर्व विधानसभा शहर प्रत्याशी प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व कैंट विधानसभा प्रत्याशी नवाब मुजाहिद हसन खां, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां, जिला महासचिव जिया उर रहमान, तबरेज ख़ान, अमजद खान, नबी हसन खान , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ब्रह्मानंद शर्मा , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सरदार खा, आफताब आलम, आसिफ अली, टोनू बक्शी, शाकिर सकलैनी, उस्मान खान, मोहम्मद जकी , अतहर अली , रोहित, हर्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: बिथरी चैनपुर पुलिस व एसटीएफ यूनिट मेरठ द्वारा संयुक्त रूप से दो व्यक्तियों को पकड़ा जिनसे 2 करोड़ 75 लाख की स्मैक हुई बरामद

Mon Jun 12 , 2023
बिथरी चैनपुर पुलिस व एसटीएफ यूनिट मेरठ द्वारा संयुक्त रूप से दो व्यक्तियों को पकड़ा जिनसे 2 करोड़ 75 लाख की स्मैक हुई बरामद दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : गत दिवस एसटीएफ मेरठ यूनिट के निरीक्षक रविन्द्र कुमार मय टीम के तथा थाना पुलिस बिथरी चैनपुर की टीम के साथ […]

You May Like

Breaking News

advertisement