समस्त श्यामप्रेमी परिवार द्वारा भव्य होली महोत्सव आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

श्री श्याम निशान यात्रा,श्याम कथा, भजन संध्या और भंडारे में पहुंचे श्याम प्रेमी।

कुरुक्षेत्र,19 मार्च : समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा शुक्रवार का पूरा दिन होली महोत्सव के नाम रहा।श्याम प्रेमी अजय गोयल ने बताया कि महामंडलेश्वर विकास दास महाराज के सान्निध्य में रेलवे स्टेशन के नज़दीक स्थित अग्रवाल धर्मशाला से ब्रह्म सरोवर द्रौपदी कूप श्याम मंदिर तक चौथी भव्य निशान यात्रा आयोजित की गई जिसमें कुरूक्षेत्र के अलावा दूसरे शहरों से आए श्याम प्रेमियों ने हिस्सा लिया।शहरवासियों ने जगह-जगह इस निशानयात्रा का स्वागत किया।निशानयात्रा के पश्चात आयोजन स्थल पर महामंडलेश्वर विकास दास महाराज ने श्याम कथा में कुरू वंश, कौरव-पांडव जन्म और खाटू श्याम जी के जन्म एवं शौर्य गाथाओं का वर्णन किया। कथा के बीच बीच में पटियाला के गायक आदित्य गोयल ने मधुर भजन सुनाए। इसके बाद सांय 7 बजे से देर रात्रि तक मुंबई के गायक कुमार विशु ने मधुर भजनों से समां बांधा। कई लोगों फ़रमाइश पर कुमार विशु ने कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं….,ना काम चले चांदी से ना काम चले सोने से,एक डाल दो पंछी बैठा कोण गुरु कोण चेला….आदि भजन सुनाए।श्री श्याम आरती में अरुण गोयल,दिनेश गोयल,डिंपल गर्ग,पण्डित दुर्गादत्त शर्मा,भीम शर्मा,विक्रम पण्डित, अमर पण्डित, चुन्नू शर्मा, मोहित तायल, पियांशु तायल, करनाल से ए पी चावला और मनोज काठपाल, हरविंदर सिंह, ऋषभ गर्ग लाला, पंकज सिंगला, राकेश मंगल, अमित गर्ग,गौरव गुप्ता,संजय चौधरी,योगेंद्र अग्रवाल,सतपाल बंसल, सुमित गोयल, अनुज सिंगला, सतपाल गर्ग, अनिल मित्तल,विरेंद्र सिंगला,सुशील गेरा, श्याम लाल गुप्ता, सतपाल बंसल, वरुण गुप्ता,संतोष गुप्ता, अंकित,अंकुर बंसल,अनमोल बंसल, रविश मित्तल, जितेन्द्र मिगलानी, मोन्टी गिरधर, अजय गुप्ता, दीपक चंद,कविता गोयल, रीटा गोयल,मीनू गोयल,सविता शर्मा और स्वीटी मित्तल सहित अन्य भक्तगण अपने बाल गोपाल सहित शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसी को नीचा दिखाने की जगह अपने को ऊंचा बनाना ही मानवता का पहला अध्याय : रितु वर्मा

Sat Mar 19 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 पंचकूला : जहां एक ओर रूस अपनी जिद व अपने को ऊंचा दिखाने के लिये यूक्रेन के साथ युद्ध कर मानवता का खूनी खेल खेल कर नफरत की बुनियाद खड़ी कर रहा है वो पूरी दुनिया के लिये आने वाले समय […]

You May Like

advertisement