राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ, प्रतिभागियों ने उकेरे मनोहर सरकार के काम

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

हरियाणा कला परिषद व शिक्षा विभाग द्वारा शुरु की गई चित्रकला प्रतियोगिता, एडीसी ने किया शुभारम्भ।

कुरुक्षेत्र , युवाओं के कंधो पर ही एक समृद्ध समाज की जिम्मेदारी होती है, जिसे निभाते हुए युवा वर्ग न केवल समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का प्रयत्न करते हैं बल्कि लोगों को एक सुखद भविष्य देने में भी प्रयासरत रहते हैं। युवा पीढ़ी समाज को एक नई दिशा देने में सहायक रहती है, ऐसे में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को चित्रों के माध्यम से लोगों तक पंहुचाने में विद्यार्थी वर्ग की अहम भूमिका रहेगी। इसके लिए हरियाणा कला परिषद व शिक्षा विभाग बधाई का पात्र है, जिनके माध्यम से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। ये कहना था कुरुक्षेत्र के अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी का। वे गत 1 अक्तूबर को हरियाणा कला परिषद के कला कीर्ति भवन में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोंधित कर रहे थे। मौका था हरियाणा कला परिषद व शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के पहले पड़ाव का, जिसमें प्रदेश के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों द्वारा सरकार की जनहित में जारी जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित चित्र बनाकर प्रतियोगिता में प्रतिभागिता दिखाई गई। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र अरुण आश्री, उपजिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक व विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर तथा हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक महाबीर गुड्डू द्वारा शंखवादन से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि हरियाणा के विद्यालय स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रदेश के शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री कंवरपाल गुर्जर के निर्देश मिलने पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारम्भ शिक्षा मंत्री द्वारा किया जाना था, किंतु स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उनका आना सम्भव नहीं हो पाया। जिनके स्थान पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। संजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश स्तर पर आयोजित हो रही प्रतियोगिता में नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी अतिरिक्त निदेशक गजेंद्र फौगाट द्वारा निभाई जा रही है, जिनके प्रयास से जनकल्याणकारी योजनाओं को विद्यालय स्तर पर प्रतिभागी कागज पर उकेर कर लोगों तक पहुंचाएगें। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वहीं गजेंद्र फौगाट ने भी प्रतियोगिता की जानकारी सांझा करते हुए सम्पूर्ण रुपरेखा पर प्रकाश डाला। जिसमें प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 9 से 12 कक्षा के बच्चों द्वारा 1 अक्तूबर को चित्र बनाए गए। इसके बाद 6 अक्टूबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी। जिला से विजेता प्रतिभागी मण्ड़ल व राज्य स्तर पर अपनी किस्मत आजमाएंगे। प्रत्येक स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा श्रेष्ठ चित्रों को अपने अपने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भेजा जाएगा। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी उन सभी चित्रों में से 20 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग अपने जिला शिक्षा अधिकारी को भिजवा देंगे। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने जिला से कुल 25 सर्वश्रेष्ठ चित्रों को हरियाणा कला परिषद के मण्डल स्तरीय कार्यालय में मण्डल स्तर की प्रतियोगिता के लिए भिजवाया जाएगा। जिला स्तर पर 6 अक्तूबर को चित्रों का चयन कर विजेता प्रतिभागी चुने जाएगें, जिन्हें हरियाणा कला परिषद की ओर से प्रशस्ति पत्र तथा नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इतना ही नहीं मण्डल स्तर पर प्रत्येक जिला से प्राप्त चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें से हरियाणा कला परिषद के निर्णायक सदस्यों द्वारा मण्डल स्तर पर 10 प्रतिभागियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा। जिन्हें 2100 रुपये प्रति विजेता पुरस्कार राशि दी जाएगी। मण्डल स्तर के बाद कला कीर्ति भवन कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा के प्रत्येक मण्डल से कुल 40 विजेता प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिनमें से 5 राज्य स्तरीय विजेताओं को चुन कर 11000 रुपये प्रति विेजेता पुरस्कार राशि, स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा वहीं 5 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएगें। शुभारम्भ अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने सभी का धन्यवाद किया तथा प्रतियोगिता के सफल होने की कामना की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आदेश मैडिकल कालेज व अस्पताल में मिपसी पेन मेडिसन सुविधा शुरू

Fri Oct 1 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877संवाददाता – वीना गर्ग। बिना आप्रेशन के घुटनों, कमर व अन्य दर्दों से मिलेगी राहत। कुरुक्षेत्र , आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल के पेन मेनेजमेंट विभाग ने मिपसी पेन मेडिसन सुविधा शुरू कर दी है। इस सुविधा के अंतर्गत कुछ घंटों में […]

You May Like

advertisement