अम्बेडकर नगर:महामाया एलोपैथिक मेडिकल कालेज टांडा में मेडिकल एथिक्स पर सेमिनार का भव्य आयोजन

संंवाददाता:-विकास तिवारी

अम्बेडकर नगर जिले मे महामाया एलोपैथिक मेडिकल कालेज टांडा में मेडिकल एथिक्स पर सेमिनार का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर सम्पन्न हुआ।और वही जिसमें मुख्यातिथि के रूप टांडा विधायक संजू देवी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सैमुअल पाल व आमन्त्रित अतिथि श्याम बाबू रहे इस अवसर पर टांडा विधायक संजू देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित व बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना कर शुभारम्भ हुआ। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ0 संदीप कौशिक ने आए अभी अतिथियों को बुके भेंटकर स्वागत किया इस आयोजन को कई डाक्टरों ने अपने अपने अनुभवों को उद्बोधन के माध्यम से शेयर किया।उपस्थित विद्यालय परिवार को संबोधित करती हुई टांडा विधायक ने कहा हमें अपने नैतिक दाईत्व को सही तरीके से निभाने का मार्ग प्रशस्त करने का एक माध्यम है क्युकी इस धरती पर अगर भगवान के बाद किसी को भगवान का दर्जा समाज ने किसी को दिया है तो वो आप सब है ।कोरोना जैसी महामारी में जिस तरह आप सभी ने अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है वो जगजाहिर है।मै तो कहती हूं आप जैसा कोई नहीं और यह मै अनायास ही नहीं बल्कि आप सबके के कार्यों के कारण कह रही हूं।इस कार्यक्रम मै आप सब सबसे यही कहना चाहूंगी कि आप अपने कर्तव्यों को ऐसे निर्वाहन करे कि आम लोगो के स्मृति पटल पर आपके प्रति जो एक भाव है उस पर दाग ना लगे और विश्वास बनी रहे।जिलाधिकारी ने भी बड़े विस्तार से सम्बन्धित विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबको अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए क्युकी समाज को हमसे और आपसे बड़ी आशा रहती है ।इस मौके पर कार्यक्रम में डॉ0अमित पटेल, डॉ0मनोज गुप्ता,सुनील गुप्ता सहित कालेज परिवार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:भव्य रूप से शुरू हुआ सप्त दिवसीय राम रामायण महायज्ञ व संगीतमयी श्रीराम कथा का आयोजन

Sun Jun 20 , 2021
संवाददाता:-विकास तिवारी बचपन का संस्कार होता है व्यक्ति निर्माण में सहायक – कथा व्यास श्री अतुल भारद्वाज जी महाराज अंबेडकरनगर।। आलापुर जहांगीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत प्राचीन रामबाग मंदिर के प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य रुप से शुरू हुआ राम रामायण महायज्ञ एवं सप्त दिवसीय संगीतमयी […]

You May Like

advertisement