मारकंडा नदी के तट पर मंगलवार से प्रारम्भ होगा भव्य ऋषि मार्कण्डेय प्राकट्योत्सव

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

19 तथा 20 अक्तूबर को पहुंचेगे अनेकों संत महापुरुष।

कुरुक्षेत्र, 18 अक्तूबर : मारकंडा नदी के तट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी में देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ के परम भक्त ऋषि मार्कण्डेय का दो दिवसीय भव्य एवं विशाल प्राकट्योत्सव समारोह आयोजित होगा। अखिल भारतीय श्री मार्कण्डेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी ने ऋषि मार्कण्डेय के प्राकट्योत्सव की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर भगवान शिव मंदिर, ऋषि मार्कण्डेय मंदिर तथा नवग्रह मंदिर को सजाया जा रहा है। मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए श्री मार्कण्डेश्वर सेवादल के सदस्यों की विशेष ड्यूटियां लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि ब्रह्मलीन महंत गंगा पुरी के आशीर्वाद से दो दिवसीय समारोह में भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष बंसी पुरी की अध्यक्षता में अनेक संत महापुरुष शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 19 अक्तूबर को श्री रामचरित मानस के अखंड पाठ के साथ समारोह का शुभारम्भ होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान विनेश कुमार, सोनू शर्मा, प्रवेश कुमार, सतीश कुमार, रिंकू शर्मा तथा बिट्टू शर्मा के परिजन होंगे। महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि इस अवसर पर आसपास के गांवो से सेवक विशेष सहयोगी होंगे। उन्होंने बताया 20 अक्तूबर को ऋषि मार्कण्डेय महाराज का महाभिषेक एवं पूजन होगा। इस में मास्टर पुरुषोत्तम डोगरा एवं उनके परिजन विशेष यजमान होंगे। महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि 20 अक्तूबर को ही श्री रामचरित मानस के अखंड पाठ का विधिवत संत महापुरुषों के आशीर्वाद से समापन होगा तथा हवन की पूर्णाहुति डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर लक्खा सिंह, कुलविंदर सिंह, नाजर सिंह, रविंद्र सैनी, इकबाल सिंह, शिव कुमार, मामराज मंगला, बंटी गुंबर व अन्य श्रद्धालु भी आहुतियां देंगे।
अखिल भारतीय श्री मार्कण्डेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी जानकारी देते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले में 19 अक्तूबर को 54 जगहों पर लगेगी कोरोना वैक्सीनेशन की डोज : डा. अनुपमा

Mon Oct 18 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 कुरुक्षेत्र 18 अक्टूबर :- उपजिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के अंतिम […]

You May Like

advertisement