महाराज अग्रसेन जयंती पर फिरोज़पुर छावनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

(पंजाब)फिरोज़पुर, 24 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
महाराजा अग्रसेन जी की 5179वीं जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन फिरोज़पुर छावनी की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा श्री नन्हे राम जी के मंदिर से प्रारंभ होकर कैंट के मुख्य मार्गों से होते हुए बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुई।
यात्रा में बैंड-बाजों और आकर्षक झांकियों की विशेष प्रस्तुति देखने को मिली। वहीं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा 101 महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसने यात्रा की शोभा बढ़ा दी।
जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन फिरोज़पुर कैंट अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि यह शोभा यात्रा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब के उपाध्यक्ष हरीश गोयल की अध्यक्षता में निकाली गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में चार्टर्ड अकाउंटेंट वरिंदर मोहन सिंघल और पंजाब प्रदेश अध्यक्ष एबीएएस सुरिंदर अग्रवाल समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं विशेष सहयोगी वर्ग में समीर मित्तल (एमडी बी.एल.वी एक्सपोर्ट्स प्रा. लि.), अनिरुद्ध गुप्ता (सीईओ डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स), रमन गर्ग (छबीला एनर्जी फूड्स प्रा. लि.), बृज भूषण मित्तल (कबीर एग्रो एक्सपोर्ट), नरेश गर्ग (आरएसजी ई स्पोर्ट्स प्रा. लि.), गोपाल मंगल (एमआरसी फूड्स प्रा. लि.), धर्मपाल बंसल (एसबीएस नर्सिंग कॉलेज एवं हार्मनी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल) और पवन मित्तल (चो. कन्हैया लाल जगदीश प्रसाद) मौजूद रहे।
अंत मे अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि मुख्य समारोह 11 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को भसीन पैलेस, फिरोज़पुर छावनी में आयोजित होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 7:30 बजे से 9:00 बजे तक होंगे, इसके बाद 9 बजे ज्योति प्रज्वलन, 9:30 बजे प्रवचन, सम्मान समारोह और प्रतिभोज का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के महासचिव विशाल गुप्ता, कैशियर सजय गुप्ता, शुशील गुप्ता, अशोक गर्ग, अविनाश गुप्ता, राजेश गर्ग, बाल किशन गोयल, एडवोकेट अनिल अग्रवाल, अशोक मित्तल, विनोद अग्रवाल, पंकज गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। वहीं महिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से अध्यक्ष अनु गर्ग, सरपरस्त सुनीता गोयल, सचिव रितिका गोयल, कैशियर उर्मिल गोयल, कोमल कांशल और अन्य महिला सदस्य शामिल हुईं।