रेंजर व लकड़ी माफियाओं की सांठगांठ से धड़ल्ले से कट रहे हरे पेड़


  • गगरापुर /जलालाबाद- ब्लाक क्षेत्र में इन दिनों लकड़ी की अवैध कटाई जोरों पर चल रही है। हरियाली पर बेदम कुल्हाड़ी मारी जा रही है। क्षेत्र में खासतौर से मिलने वाले आम व अन्य नीम की लकडिय़ों को लकड़ी तस्कर निशाना बना रहे हैं। भोले-भाले किसानों को बहला कर खेतों की लकडिय़ों को औने पौने दाम में खरीदकर कटवा रहे हैं। विगत लगभग 2 महीने से लकड़ी की कटाई जारी है। जिससे खेतों में हरियाली नष्ट हो रही है। किसानों को चंद पैसों का लालच देकर बाहर के लकड़ी तस्कर यहां पर आ रहे हैं। टॉल के अलावा बाहर तक यहां की लकडिय़ों की खेप सप्लाई हो रही है जो जांच का विषय है। बिना किसी अनुमति के बदस्तूर ठेकेदारों द्वारा कटाई करवाई जा रही है। इस परिस्थिति को देखकर जन आक्रोश पनपने लगा है। मामले की जानकारी वन विभाग और राजस्व विभाग के अफसरों को दी गई है। लेकिन अब तक किसी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसके चलते लकड़ी तस्कर द्वारा खुलेआम लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है। लकड़ी कटवाने के लिए विशेष अनुमति की जरूरत पड़ती है। वन विभाग व राजस्व विभाग को भी निगरानी करनी पड़ती है, लेकिन यहां कुछ नहीं हो रहा है। जो भी आ रहे हैं लकड़ी काटकर जा रहे हैं। दिन हो या रात लकड़ी की तस्करी यहां थम नहीं रही है। नतीजा माफिया नियम को ठेंगा दिखाते हुए अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं।
    कार्रवाई ना होने से ग्रामीण नाराज
    संबंधित विभाग के अफसरों और कर्मचारियों द्वारा इस मामले में कार्यवाही ना होने से डडबारी विकास मंच के अध्यक्ष वकील अहमद, समाजसेवी सुजीत पांडे ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह ने नाराजगी व्यक्त की है इन लोगों ने कहा है कि वह दूर दिन दूर नहीं जब खेतों से हरियाली गायब हो जाएगी। खेत के मेड़ पर बड़े बुजुर्गों द्वारा वर्षों से लगाए गए पेड़ जो आज लोगों को छाया देते हैं लेकिन कुछ किसान ऐसे हैं जो चंद पैसों में आकर औने पौने दाम में उन पेड़ों को बेच देते हैं जिन्हें फिर लकड़ी तस्कर अपने हिसाब से आरा मशीनों से कटवा कर दिन हो या रात गाडिय़ों में परिवहन कर उन्हें ठिकाने लगा रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>पहली बार सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस</em>

Mon Aug 22 , 2022
कन्नौज जिले में सोमवार को पहली बार सभी 89 हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गयाl इस दौरान योग्य दंपति व नवविवाहित जोड़ों को बास्केट ऑफ़ चॉइस से गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित और वितरित किया गया। यह जानकारी परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडलअधिकारी डॉ […]

You May Like

advertisement