जिले में परखी जायेगी कोविड प्रबंधन की जमीनी हकीकत

जिले में परखी जायेगी कोविड प्रबंधन की जमीनी हकीकत

राजकीय मेडिकल कालेज के साथ सभी आक्सीजन यूनिट पर 20-21 अगस्त को होगा मॉक ड्रिल
✍️दिव्या बाजपेई

कन्नौज । कोरोना संक्रमण से जंग अभी थमी नहीं है। जिले में संक्रमण के मामले एक बार फिर से सामने आ रहें हैं। इससे निपटने और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को परखने के लिए जिले में 20 व 21 अगस्त को राजकीय मेडिकल कालेज सहित ऑक्सीजन प्लांट युक्त सभी चिकित्सालयों में मॉक ड्रिल यानि पूर्वाभ्यास होगा। इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल ले आने से लेकर उन्हें भर्ती कराने तक की प्रक्रिया की जमीनी हकीकत को परखा जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनोद कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है। कोविड के उपचार की तैयारियों को लेकर जिले में आगामी शनिवार और रविवार को मॉक ड्रिल की जाएगी। नोडल अधिकारी अस्पतालों में कोविड का इलाज, जांच, ऑक्सीजन प्लांट और फायर फाइटिंग सिस्टम को परखेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि जिले में पांच अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगी। कोविड प्रबंधन के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.ब्रजेश शुक्ला ने बताया कि कोविड को लेकर डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बहुत जरूरी है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोविड समेत अन्य संक्रामक रोगों से बचाव करें। बुखार होने पर खुद को परिवार के अन्य लोगों से अलग कर लें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श लें। चिकित्सक की सलाह पर जांच अवश्य कराएं।
उन्होंने बताया कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए विभाग सतर्क है। जिले में इस समय 23 कोरोना के सक्रिय केस हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर देखरेख की जा रही है। इसके साथ ही जिले में प्रतिदिन लगभग 1300 लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं। इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर है आक्सीजन प्लांट की सुविधा
-राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा
-जिला चिकित्सालय कन्नौज
-सौ शैय्या चिकित्सालय छिबरामऊ
-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौरिख

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: छोटा परिवार, खुशियाँ हैं अपार

Thu Aug 18 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक छोटा परिवार, खुशियाँ हैं अपार। परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता करती हैं गृह भ्रमण दम्पति को करती हैं जागरूक, दिलाती है मनपसंद परिवार नियोजन की सुविधा। आजमगढ़। 18 अगस्त 2022आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ मानी जाती हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी […]

You May Like

advertisement