मुख्य कृषि अफसर फिरोजपुर के समूह कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए बैठक का आयोजन किया

मुख्य कृषि अफसर फिरोजपुर के समूह कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए बैठक का आयोजन किया

4 मार्च फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

मुख्य खेती-बाड़ी अफसर फिरोजपुर कार्यलय के समूह कर्मचारियों ने सरकार की वादाखिलाफी और मुलाजिमों के साथ वोटो के समय किए हुए वादे से मुकरने सबंधी मीटिंग की। जिसमें सभी कर्मचारी इकट्ठे हुए जिनकी अध्यक्षता पंजाब प्रधान श्री नरेश सैनी जी ने की। इस मीटिंग में सब इंस्पेक्टर कलारीकल स्टाफ जूनियर तकनीशियन आत्मा सटाफ और दर्जा चार कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसमें अलग-अलग प्रवक्ताओं ने सरकार को कुंभकरण वाली नींद से उठकर मुलाजिमों से टालमटोल की नीति अपनाने के कारण अपने विचार साझा किए। श्री अश्वनी शर्मा जी ने सरकार को किए हुए वादे याद करवाते हुए मुलाजिमों के साथ किए वादे जल्द से जल्द पूरे करने के लिए कहा। जैसे कि लंबे समय से बकाया पड़े हैं, पे कमीशन की रिपोर्ट, कच्चे मुलाजिमों को पक्का करना, मेडिकल भता हजार रुपए करना, प्रोविजनल पीरियड खत्म करना 1 .1.2004 के बाद वाले मुलाजिमों की पेंशन बहाल करना इत्यादि सुखचैन सिंह कलारिकल स्टाफ ने बोलते हुए कहा कि सरकार को डिवेलपमेंट के नाम पर 2400 रुपए जो देने पड़ रहे हैं। वह मुलाजिमों की जेब पर डाका के समान है। इसको बंद करना चाहिए और मुलाजिमों के साथ किए वादे पूरे करना चाहिए। श्री पवन कुमार जूनियर टेक्नीशियन ने सरकार को अपनी बेसिक पे ग्रेड अप कलारिकल स्टाफ के बराबर देने के लिए कहा। फील्ड अफसर कुलविंदर सिंह फील्ड मेंन सरकार को पुनर्गठन में दर्जा चार कर्मियों की नियुक्तियां खत्म ना करने की चेतावनी दी। प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा संदीप शर्मा जी ने आत्मा स्कीम के मुलाजिमों का लटकता हुआ बकाया जल्द से जल्द रिलीज करने के लिए कहा और आत्मा स्कीम के मुलाजिमों को पक्का करने के लिए सरकार से पुरजोर मांग की। इस मीटिंग में मिस दलजीत कौर सुरिंदर सिंह तजिंदर सिंह स्टेनो टाइपिस्ट गुरमीत सिंह जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर सुरेंद्र कुमार सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार महामंत्री मनीष धवन मोनू कुमार क्लर्क अमरजीत सिंह बीटीएम सोनू सेवादार प्रदीप सिंह एटीएम और बड़ी संख्या में मुलाजिमों ने भाग लिया और सरकार को ताड़ना की कि यदि अब भी सरकार की मुलाजिमों के प्रति कान पर जूं नहीं सरकी तो संघर्ष को और तीखा करने के लिए हमें मजबूर होना पड़ेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਕੋਵਿਡ -19 ਲਈ ਟੀਕਾਕਰਨ ਦਾ ਤੀਜਾ ਗੇੜ ਚੱਲ ਰਿਹੈ

Thu Mar 4 , 2021
ਮੋਗਾ: ਸ਼ਰਮਾ ਕੋਵਿਡ -19 ਲਈ ਟੀਕਾਕਰਨ ਦਾ ਤੀਜਾ ਗੇੜ ਚੱਲ ਰਿਹੈ 60 ਸਾਲ ਤੋਂ ਵੱਧ ਉਮਰ ਅਤੇ 45-59 ਸਾਲ ਵਾਲੇ ਗੰਭੀਰ ਰੋਗਾਂ ਨਾਲ ਪੀੜਤ ਆਪਣੇ ਨੇੜਲੇ ਸਰਕਾਰੀ ਜਾਂ ਪ੍ਰਾਈਵੇਟ ਹਸਪਤਾਲ ਤੋਂ ਕਰਵਾ ਸਕਦੇ ਹਨ ਟੀਕਾਕਰਨ :- ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ – ਪ੍ਰਾਈਵੇਟ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ਵਿੱਚ ਟੀਕਾਕਰਨ ਕਰਵਾਉਣ ‘ਤੇ 250 ਰੁਪਏ ਵਿੱਚ ਹੋਵੇਗਾ ਜਦਕਿ […]

You May Like

Breaking News

advertisement