धान के अलावा अन्य नकद और लाभदायक फसल उगाएं-कलेक्टर, अनुसूचित जाति उपयोजना अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम को कलेक्टर ने किया संबोधित

जांजगीर-चांपा, 30 अक्टूबर,2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कृषकों का आह्वान कर कहा कि वे अपनी भविष्य की जरूरतों को पूरा करने परंपरागत धान के अतिरिक्त सब्जी,भाजी और नकद फसल उगाएं। इसके लिए उन्होंने कृषकों को कृषि वैज्ञानिकों से आवश्यक सहयोग लेने की बात कही।
     आज कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर में कलेक्टर श्री जितेन्द्र शुक्ला  के मुख्य अतिथि में अनुसूचित जाति उपयोजना अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण सह स्प्रेयर हसिया वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने  कृषकों को धान के अलावा अन्य फसल लगाने पर जोर दिया। कहा कि कृषि वैज्ञानिकों की सलाह से बेमौसम साग-सब्जी का उत्पादन करें व अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें। उन्होंने कहा कि  जिले के किसान आगे बढ़ेंगे तो मुझे खुशी होगी। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. राजीव दीक्षित ने केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र में 30 किस्म के धान प्रदर्शन हेतु लगाया गया है। इसके अलावा समन्वित प्रणाली डेयरी आदि विभिन्न इकाइयों है जो कृषकों को कार्य करने हेतु प्रेरित करती हैं। आन लाइन मार्केटिग कर रहे राकेश जयसवाल, वृहद पैमाने पर मशरूम उत्पादन कर रही दीक्षा महंत, कडकनाथ एवं मछली पालन कर रहे शिवनाथ लहरे के साथ-साथ जैविक खेती को बढ़ावा दे रहे प्रगतिशील कृषक दुष्यंत सिंह के कार्यों का  प्रदर्शन किया गया और कृषकों को कलेक्टर से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम के अंत में अनुसूचित जाति अंतर्गत 40 कृषकों को स्प्रेयर व हसिया का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर खरे व आभार प्रदर्शन इस योजना के नोडल अधिकारी शशिकांत सूर्यवंशी ने किया। कार्यक्रम में नवागढ़ ब्लाक से आये 50-60 किसानों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में  केन्द्र के महेश्वरी उपासक, संतराम, मनीष, अमित, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्टोरी: डेंगू को लेकर अस्पताल ने खर्च किए आधे...

Sat Oct 30 , 2021
रुड़की स्टोरी ड़ेंगू को लेकर अस्पताल ने किए खर्च आधे एंकर , रुड़की क्षेत्र में बढ़ते ड़ेंगू के कहर से जहाँ लोग परेशान हाल है वही अब रुड़की के कर्नल हॉस्पिटल के संचालक डॉ अदनान मसूद ने दवाइयों को छोड़कर सभी फीसेज़ आधी कर दी है डॉ अदनानं मसूद का […]

You May Like

advertisement