दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : खंडेलवाल कॉलेज में गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया महाविद्यालय में “एंडॉक्रिनलॉजी और स्लिप” के संदर्भ में बरेली कॉलेज बरेली के जंतु विज्ञान
विभाग-अध्यक्ष द्वारा NEP शिक्षा के तहत एंडॉक्रिनलॉजी एंड स्लीप के संदर्भ में छात्रों की गतिविधियों में परिवर्तन का हमारे न्यूरो सिस्टम से क्या प्रभाव पड़ता है जो दिनचर्या और दैनिक गतिविधियों को नियंत्रित करता है इस उपलक्ष में डॉ.संगीता सिंह द्वारा विस्तार से छात्रों को अवगत कराया गया
इस उपलक्ष में कॉलेज महाविद्यालय की डायरेक्टर जनरल डॉ अमरेश कुमार प्राचार्य डॉ.आर.के सिंह डॉ. मोनिका सक्सैना, डॉ.चंचल श्रीवास्तव के साथ अन्य गणमान्य प्रवक्ता उपस्थित रहे ।