चुनाव सही तरीके से संपन्न हो इसके लिए सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करना होगा – नायब तहसीलदार

वैशवारा न्यूज आज़मगढ़

पल्हनी ब्लाक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत हैदराबाद उर्फ छतवारा के प्राथमिक स्कूल विकास भवन में सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कराने के लिए नायब तहसीलदार, सिधारी थाना एसो एवं हैदराबाद पुलिस चौकी प्रभारी दल बल के साथ उपस्थित रहे एवं साथ ही ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों को यह दिशा निर्देश दिया गया कि चुनाव सही तरीके से संपन्न हो इसके लिए सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करना होगा । प्रधान प्रत्याशियों ने जनता की समस्याओं को देखते हुए पुलिंग बूथ बढ़ाने की भी सिफारिश की ताकि वोटरों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े । इसको लेकर अधिकारियों ने प्रधान प्रत्याशियों की बात सुनी और जितना संभव हो उतना सहायता करने का आश्वासन भी दिया। सिधारी थाना एसओ ने कहा कि 144 धारा लागू हो चुका है अगर इसके उपरांत किसी भी गांव में कोई सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की अवहेलना करता है या करता पाया जाता है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी |ग्राम सभा के प्रधान पद की प्रत्याशी मीरा चौहान जी ने कहा कि हैदराबाद उर्फ छतवारा ग्राम कि मैं एक इकलौती महिला प्रत्याशी उम्मीदवार हूं जो खुद अकेले घर घर जाकर प्रचार कर रही हूं और सब महिलाओं को एकजुट करने की कोशिश कर रही हूं ताकि सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान को आगे बढ़ा सकूं ।मीरा चौहान ने कहा कि मैं पहली महिला उम्मीदवार हूं जो अकेले प्रचार कर रही हैं बाकी सब महिलाओं के पति प्रचार कर रहे हैं टक्कर कांटे की है फैसला जनता के ऊपर छोड़ते हैं।
प्रधान पद के प्रत्याशी मिथिलेश यादव पत्नी श्री राम सिंगार यादव ने कहा कि ग्राम प्रधान मिथिलेश यादव ही होंगी इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए क्योंकि 5 सालों से जिस आशा और विश्वास के साथ मैं ग्राम से जुड़ा हुआ हूं और समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराता रहा हूं सब जनता जानती है।
सभा में उपस्थित सम्मानित सदस्य पप्पू, प्रमोद कुमार, महेंद्र यादव, यार मोहम्मद( एडवोकेट), नासिर अहमद, रामसूरत ,शादाब खान, राम सिंगार यादव, अशफाक खान, सुमन ,फराज खान, मीरा चौहान इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। बाइट मिरा चौहान=2 रविंद्र कुमार=

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डिप्टी कन्वीनर आदिल फरीदी से डी जी पी से की भेँट

Sun Apr 4 , 2021
डिप्टी कन्वीनर आदिल फरीदी से डी जी पी से की भेँटअरशद हुसैन रुड़की राष्ट्रीय मानवाधिकार के डिप्टी कन्वीनर एक प्रतिनिधि मंडल के साथ देहरादून पहुँचे और उन्होंने डी जी पी अशोक कुमार से सप्रेम भेंट कर स्मृति चिन्ह सौंपा इस प्रतिनिधि मंडल में उनके साथ सुभाष चौधरी नम्बरदार ,ब्रह्मा नन्द […]

You May Like

advertisement