उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: प्रत्याशियों के लिए गाइडलाइंस जारी,प्रत्याशी इतना खर्च कर सकेंगे, चाय,समोसे के भी रेट तय,

विधानसभा चुनाव में टिकट की आशा-प्रत्याशा में तमाम नेतागणों ने अपने क्षेत्रों में पसीना बहाना शुरू कर दिया है। चुनाव का प्रचार करना है तो समर्थक भी चाहिए और उन पर खर्चा भी करना पड़ेगा। नेताजी जेब भी खूब ढीली कर रहे हैं। अभी आचार संहिता लागू नहीं हुई है तो चुनाव खर्च का मीटर चालू होने का भी डर नहीं। हालांकि, जिला प्रशासन ने चुनावी बिगुल बजने से पहले ही चुनाव प्रचार में प्रयुक्त होने वाली प्रचार सामग्री व खाने-पीने आदि की वस्तुओं के दाम तय कर दिए हैं। आचार संहिता लागू हो जाने के बाद प्रत्याशियों को 10 रुपये की चाय और 12 रुपये का समोसा पड़ेगा। खर्च नेताजी करेंगे और हिसाब चुनाव की मशीनरी रखेगी, ताकि आकलन किया जा सके कि कहीं नेताजी खर्च में लिमिट से बाहर तो नहीं जा रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने बुधवार को कुल 74 वस्तु/सामग्री के दाम तय किए। बीते लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस विधानसभा चुनाव के लिए 10 प्रतिशत दाम बढ़ाए गए हैं। जिला प्रशासन की तरफ से जारी की गई रेट लिस्ट में पोस्टर बैनर से लेकर, झंडे, फूल माला, टोपी आदि से लेकर नाश्ता, दिन व रात का भोजन तक शामिल किया गया है। इसके अलावा विभिन्न वाहनों का किराया भी तय किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार के मुताबिक प्रत्याशी घोषित हो जाने के बाद किए गए हर एक खर्च का हिसाब देना होगा। इसके लिए सभी को व्यय रजिस्टर दिए जाएंगे और प्रशासन की ओर से जारी की गई रेट लिस्ट के मुताबिक ही खर्च का ब्योरा देना होगा। रेट लिस्ट मुख्य कोषाधिकारी/नोडल निर्वाचन व्यय कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

नेताजी जो भी खर्च करेंगे, उस पर मदवार जीएसटी अतिरिक्त रूप से जोड़ा जाएगा। जीएसटी की न्यूनतम दर पांच फीसद, जबकि अधिकतम 18 फीसद वाली वस्तुएं रेट लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि, साइकल, ई-रिक्शा, वाहन चालक की दैनिक मजदूरी, पत्तल, दोने, लाउडस्पीकर, फूल माला व गुलदस्तों पर जीएसटी अदा नहीं करना होगा।

रेट लिस्ट में शामिल कुछ प्रमुख वस्तुएं/सामग्री

खाने-पीने की वस्तुएं व भोजन

चाय, 10 रुपये

समोसा/ब्रेड पकोड़ा, 12 रुपये

नाश्ता, 60 रुपये प्रति यूनिट

दिन/रात्रि भोजन, 100 रुपये प्रति यूनिट

राजमा, छोले, कड़ी, 30 रुपये प्रति प्लेट

शीतल पेय, मात्रानुसार 15 से 100 रुपये

आइसक्रीम, 25 रुपये प्रति यूनिट

नमकीन 100 ग्राम, 20 रुपये प्रति यूनिट

नमकीन 250 ग्राम, 40 रुपये प्रति यूनिट

बिस्कुट छोटा पैक, 10 रुपये

बिस्कुट बड़ा पैक, 35 रुपये

पानी की बोतल, मात्रानुसार 12 से 250 रुपये।

फूल माला व गुलदस्ता

गेंदे की माला, आकर के मुताबिक 30 से 3000 रुपये तक।

गुलाब की माला, 150 से 5000 रुपये तक।

गुलाब का गुलदस्ता, 300 से 800 रुपये

वाहन व्यय (प्रतिदिन ईंधन समेत)

पजेरो/एक्सयूवी-500 व समकक्ष, 3500

इनोवा/क्वालिस/जायलो व समकक्ष, 3200

बोलेरो/सूमो व समकक्ष, 2200

जीप/ट्रैकर/छोटा हाथी/ट्रैक्टर व समकक्ष, 1900

कार, 1700

बस (14 सीटर), 4950

बस (35 सीटर), 6600

बस (42 सीटर), 8800

ट्रक, 5500

प्रचार रथ, 8800

आटो, 770

ई-रिक्शा, 660

दुपहिया, 165

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: यू के पुलिस एवं अधोईवाला एफ सी जीते,

Thu Dec 23 , 2021
यू के पुलिस एवं आधोईवाला एफ सी जीतेदेहरादून स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्ववधान में आयोजित प्रथम स्व. एच सी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तराखंड पुलिस ने केंट फ़ोर्ट एफ सी को एवं आधोईवाला एफ सी ने दून ईगल को हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया lपवेलायन ग्राउंड पर खेले गये […]

You May Like

Breaking News

advertisement