अयोध्या :शारदीय नवरात्रि, विजया दशमी और चेहल्लुम को लेकर जारी हुई गाइडलाइंस

अयोध्या
शारदीय नवरात्रि, विजया दशमी और चेहल्लुम को लेकर जारी हुई गाइडलाइंस,

किसी भी धार्मिक स्थल पर क्षमता से ज्यादा लोग एकत्रित न हो

मनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्या
विजयादशमी और चेहल्लुम का पर्व आ रहा है जिसको लेकर आयोजक गण जहां एक तरफ तैयारी में जुटे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार भी सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक बंदोबस्त कर रही है।इसको लेकर जारी हुई गाइडलाइंस विजयादशमी और चेहल्लुम को लेकर जारी हुई गाइडलाइंस। मूर्ति विसर्जन आदि के समय निर्धारित सीमा से अधिक लोग न हो। तथा शारीरिक दूरी व मास्क पहनने के नियमों का पालन अवश्य किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी धार्मिक स्थल पर क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ एकत्र न होने पाए.।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान इस वर्ष शारदीय नवरात्रि विजयादशमी, दशहरा तथा चेहल्लुम के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु गाइडलाइंस जारी की गई हैं। नवरात्रि दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी, दशहरा पर्व एवं रामलीला मंचन तथा चेहल्लुम के अवसर पर कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि दुर्गा पूजा पंडाल व रामलीला मंच के स्थापना की अनुमति प्रदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो। मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक परंतु खाली स्थान पर की जाए, उनका आकार यथासंभव छोटा रखा जाए। मैदान की क्षमता से अधिक लोग न रहे
मूर्तियों के विसर्जन में यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए तथा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में न्यूनतम व्यक्ति ही शामिल हो।
संदिग्ध वाहनों की चेकिंग
मूर्ति विसर्जन आदि के समय निर्धारित सीमा से अधिक लोग न हो तथा शारीरिक दूरी व मास्क पहनने के नियमों का पालन अवश्य किया जाए। किसी भी धार्मिक स्थल पर क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ एकत्र न होने पाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि यातायात कदापि बाधित न हो एवं बैरियर व पुलिस चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई जाए तथा मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। जन सुविधाएं यथा बिजली पेयजल एवं साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है।
सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के आदेश। जिला व पुलिस प्रशासन इस अवसर पर सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे तथा सुरक्षा व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित की जाए कि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न होने पाए
संवेदनशील क्षेत्रों व अन्य स्थानों पर भी मोबाइल पेट्रोलिंग कराई जाए। शासन द्वारा चेहल्लुम के अवसर पर भी कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु तथा कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन अनुमति इस शर्त के साथ दी जाए कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़:दातुन तोड़ने को लेकर हुआ विवाद 31 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल

Mon Sep 20 , 2021
संवाददाता Rk जायसवाल बिलरियागंज आजमगढ़ बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम भावारायपुरपट्टी बंकाराय ग्राम सभा में आज सुबह नीम के पेड़ से दातुन तोड़ने को लेकर हुए विवाद में सुमन वर्मा उम्र 31 वर्ष पत्नी अनिल कुमार वर्मा का दाहिना हाथ टूट गया और वह बुरी तरह घायल भी हो गई। […]

You May Like

advertisement