श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु हरगोविंद साहिब जी का प्रकाश पर्व


सेवा सिंह
(सिख सेवक जत्था मना रहा अपना 60वां वार्षिक कार्यक्रम )
सिख सेवक जत्था के तत्वावधान में छठे गुरु श्री गुरु श्री गुरु हरगोविंद साहिब जी का 426वां पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा – कीर्तन के रूप में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार में मनाया गया l

प्रात:नितनेम के पश्चात भाई चरणजीत सिंह ने आसा दी वार का शब्द “दीवा मेरा ऐक नाम दुःख विच पाईया तेल ll”के गायन के पश्चात रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये, हजुरी रागी भाई सतवंत सिंह ने शब्द ” नीचीजिया चीज करे मेरा गोविन्द,तेरी कुदरत कउ क़ुरबान “एवं भाई गुरदियाल सिंह जी ने शब्द “कारज सतगुर आप सवारिया, बढ़ी आरजा हरगोविंद की शुभ मंगल कल्याण वीचारिया “” गायन कर संगत को निहाल किया l
हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु जी का जीवन पर उपकारता वाला है गुरु जी ने लोगों की भलाई के लिए चहरेहटा साहिब में कुआं लगवाया, छोटी उम्र में ही अपने पिता जी के साथ जीवों की सेवा में लग गये, गुरगद्दी पर बैठ कर मीरी पीरी की दो तलवारें पहन कर भक्ति एवं शक्ति का सुमेल किया तथा श्री अकाल तख्त साहिब की रचना की l
भाई गुरबचन सिंह जी, हजुरी रागी गुरुद्वारा चखु मोहल्ला ने शब्द ” पंज प्याले पंज पीर छटम पीर बैठा गुर भारी ” का गायन कर संगत को निहाल किया l जत्थे के प्रधान स. गुलजार सिंह जी ने गुरपुरब की वधाई देते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन एवं समस्त प्रबन्धक कमेटी का सहयोग के लिए धन्यवाद किया, संगत द्वारा सरकारी गाइड्स लाइन्स का पालन करने का आवाहन किया l
मंच का संचालन महासचिव सेवा सिंह मठारु ने किया l कार्यक्रम की समाप्ती के पश्चात गुरु का लंगर प्रशाद पैकट में वितरित किया गया l इस अवसर पर सहयोग करने वालों में गुरुद्वारा प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन, जत्थे के प्रधान गुलज़ार सिंह, जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह चन्नी, राजिंदर सिंह राजा, सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह, अरविन्दर सिंह, मनजीत सिंह, सोहन सिंह, गगनदीप सिंह भाटिया, ईश्वर सिंह, सुरिंदर सिंह, हरबंस सिंह, जगमोहन सिंह, अमरजीत सिंह चिट्टा, देविन्दर सिंह भसीन, जसवंत सिँह सप्पल आदि शामिल हैँ l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सीएम ने दी 109 करोड़ की सौगात

Sun Jun 27 , 2021
रिपोर्टर-जफर अंसारी स्थान- हल्द्वानी एंकर- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज हल्द्वानी में जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले की तमाम विकास योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें आगे बढ़ाने के निर्देश दिये, मुख्यमंत्री ने 109 करोड़ की 24 योजनाओं का शिलान्यास और […]

You May Like

advertisement