जीवन के प्रथम गुरू माता – पिता को समर्पित गुरू पूर्णिमा

गुरु पूर्णिमा पर पर पीडब्ल्यूएस शिक्षालयमें विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम

— 1 ईंट 1 रूपये के पीडब्ल्यूएस शिक्षालय वृक्षारोपण में 1 पौधा प्राथमिक गुरु माता-पिता के नाम।

परमशक्ति धाम, अयोध्या। इस वर्ष के विशेष गुरु पूर्णिमा पर पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिसर में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार से जुड़े सभी समाजसेवी अपने जीवन के प्रथम गुरु माता-पिता के नाम से विशेष पौधा लगाकर उसके देखभाल की व्यवस्था करेंगे।
उपरोक्त के संदर्भ में पीडब्ल्यूएस प्रमुख व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि इस वर्ष के गुरु पूर्णिमा को सर्वकालिक स्मरणीय बनाने के लिए यह विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आर के पाण्डेय ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन काल में उसका प्रथम गुरु उसके माता – पिता ही होते हैं जिन्हें सम्मान देना उसका परम कर्तव्य है। इसीलिए पीडब्ल्यूएस शिक्षालय से जुड़े सभी समाजसेवियों ने अपने पूज्यनीय माता-पिता को सदैव के लिए सम्मान देने के लिए उनके नाम पर एक पौधा लगाने और उसके देखभाल का संकल्प लिया है। आर के पाण्डेय ने कहा कि मात्र फोटोबाजी, वीडियोबाजी, दिखावे और रिकॉर्ड के लिए तथा न्यूज़ के लिए कागजों पर वृक्षारोपण करना कतई उचित नहीं है बल्कि अगर हम वास्तव में वृक्षारोपण करना चाहते हैं तो पौधे भले ही कम लगाएं लेकिन उनके देखभाल के लिए स्थाई व्यवस्था करें और इसी व्यवस्था के तहत इस वर्ष के विशेष गुरु पूर्णिमा को यादगार बनाने के लिए पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परमशक्ति धाम, अयोध्या में जीवन के प्रथम गुरू माता – पिता को समर्पित वृक्षारोपण का यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंत्री संजीव गोंड बोले- वृक्षों में देवताओं का वास, इनके संरक्षण की भी उठाएं जिम्मेदारी, DFO को दी बधाई

Sat Jul 20 , 2024
जनपद में लगेंगे 62 लाख पौधे, प्रभारी मंत्री संजीव सिंह गोंड ने किया वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ, (विनोद यादव) मंत्री संजीव सिंह गोंड ने कहा कि अगर एक पेड़ काटे तो 10 पौधे लगाएं, पौधों में देवताओं का वास होता है, हमें इनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी उठानी चाहिए। इस […]

You May Like

Breaking News

advertisement