ग्वालियर: बीजेपी ने कोरोना काल और उसके बाद के 15 महीने में विकास की रफ्तार को बढ़ाया- ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर मध्य-प्रदेश से जिला ब्यूरो विनय त्रिवेदी कैमरामैन सौरभ के साथ

छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी के सरकार बनने पर बिहार की तर्ज पर जातिगत जनगणना कराने के बयान का मामला

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान आया सामने

जिस पार्टी ने कभी भी पिछड़े वर्ग के लिए कुछ नहीं किया हो

70 वर्षों में पिछड़ा वर्ग कमीशन भी आया,तो मोरारजी देसाई जी के समय आया था

तब कॉंग्रेस ने उसका विरोध किया था

लागू हुआ तो BP सिंह की सरकार में हुआ,कॉंग्रेस ने तब भी विरोध किया

पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित,जनजाति के लिए किसी ने किया है तो सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है

जहां PM मोदी के मन्त्रीमंडल में 60% सदस्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से आते हैं

27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है

ये सिर्फ चुनाव के उत्सव में पूरे देश मे नया विषय उठाने की कोशिश कर रहे है।

पहले अपने कार्यकाल की बात करे कि उन्होंने क्या किया?

इस देश मे 65 वर्ष तक इन्होंने राज किया है

तब क्या काम किया पिछड़े वर्ग के लोगो के लिए?

तत्कालीन कमलनाथ सरकार और BJP सरकार के 15 महीने के अंतर को बताते हुए बोले सिंधिया

बीजेपी ने कोरोना काल और उसके बाद के 15 महीने में विकास की रफ्तार को बढ़ाया

कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में छिंदवाड़ा के अलावा कहीं प्रगति नहीं हो रही थी

बीजेपी सरकार ने 18 महीने में विकास और प्रगति की झड़ी दी है

ये पीएम मोदी जी और सीएम शिवराज ने मिलकर दी है

19 हजार करोड़ के कार्य हाल ही PM मोदी प्रदेश को ग्वालियर में देकर गए है।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से जुड़े मुद्दे को सिंधिया ने उठाया, बोले

70 सालों में बाबा साहब अंबेडकर के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया

कांग्रेस ने सिर्फ एक काम किया,बाबा साहब को चुनाव हराने का काम किया

बाबा साहब अंबेडकर को जिसने चुनाव हराया कांग्रेस ने उन्हें पद्मश्री दिया

अपने परिनिर्वाण के बाद बाबा को इंतजार करना पड़ा,जब तक अटल बिहारी वाजपेई जी प्रधानमंत्री बने

बाबा साहब को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी ने दिया

आज अंबेडकर धाम ग्वालियर के जोरासी गांव में बनने जा रहा है

एक हेक्टेयर की भूमि में 10 करोड रुपए के आधार पर मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया है

28000 स्क्वायर फीट का इमारत बनने जा रहा है

इसमें 200 लोगों का ऑडिटोरियम होगा लाइब्रेरी होगी उनके जीवन की स्मृतियां होगी

जो हमें और समाज को मार्गदर्शन देंगी।

बाइट- ज्योतिरादित्य सिंधिया- केंद्रीय मंत्री (5 मिनिट 17 सेकेंड)

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टिकट चेकिंग स्टाफ ने सचखंड एक्सप्रेस में एक खोये हुए बच्चे को उनके माता-पिता से मिलवाया

Sat Oct 7 , 2023
“टिकट चेकिंग स्टाफ ने सचखंड एक्सप्रेस में एक खोये हुए बच्चे को उनके माता-पिता से मिलवाया।” फिरोजपुर 07 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]= Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement