ग्वालियर : क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध रूप से संग्रहित की गई दवाओं का जखीरा किया जब्त


ग्वालियर जिला प्रशासन और क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध रूप से संग्रहित की गई दवाओं का जखीरा जब्त किया है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है। आरोपी मनोज गोयल से क्राइम ब्रांच पुलिस और औषधि प्रशासन विभाग पूछताछ कर रहा है ।दरअसल क्राइम ब्रांच और ड्रग इस्पेक्टर को सूचना मिली थी कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मेवाती मोहल्ले में कोई व्यक्ति आगरा और कानपुर से अंग्रेजी दवाइयों को लाकर ग्वालियर और आसपास के देहात क्षेत्र में सप्लाई करता है। सूचना पर ड्रग विभाग ने क्राइम ब्रांच पुलिस की मदद से मेवाती मोहल्ले में मनोज गोयल के ठिकाने पर कार्रवाई की ।यहां लाखों रुपए की अंग्रेजी दवाएं मिली है। इनमें ज्यादातर दवाएं टैक्स चोरी और नमूनों के रूप में दी जाने वाली मेडिसिन शामिल है जिस पर नोट फॉर सेल भी लिखा हुआ है। इसके अलावा इन दवाओं के बारे में पड़ताल की जा रही है कहीं यह दवाएं नकली तो नहीं है क्योंकि नकली दवाओं का कारोबार भी धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। मनोज गोयल को क्राइम ब्रांच पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ग्वालियर में दवाओं का बड़ा कारोबार है लेकिन इस कारोबार में कुछ ड्रग तस्कर उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से लाकर यहां दवाओं को खपाते हैं जिनकी कीमत में यहां और वहां जमीन आसमान का अंतर है। कुछ दवाओं को ग्वालियर चंबल क्षेत्र से यूपी में सप्लाई किया जाता है तो कुछ दवाओं को बाहर से यहां लाकर खपाया जाता है ।पुलिस का कहना है आरोपी से पूछताछ के बाद कुछ और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं और अन्य रैकेट का भी पता चल सकता है।


ग्वालियर मध्य प्रदेश से रिपोर्टर् विक्की खान

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्वालियर में जहरखुरानी गैंग ने ट्रेन में सफर के दौरान दो छात्रो से दोस्ती कर नशीला बिस्किट खिला कर सामान समेट कर हुए फरार

Tue Sep 20 , 2022
ग्वालियर में जहरखुरानी गैंग ने ट्रेन में सफर के दौरान दो छात्रो से दोस्ती कर नशीला बिस्किट खिला दिया। नशीला बिस्किट खाकर दोनों छात्र बेहोश हुए तो बदमाश छात्रों का सामान समेटकर फरार हो गए। यह जहरखुरानी की वारदात भोपाल से ग्वालियर आ रही यशवंतपुर- निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में […]

You May Like

Breaking News

advertisement