ग्वालियर: जीवन इतना आसान नहीं रहा, इस सवाल पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा

ग्वालियर मध्य प्रदेश से जिला ब्यूरो विनय त्रिवेदी कैमरामैन सौरभ

आपने कहा है कि आपका जीवन इतना आसान नहीं रहा, इस सवाल पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा,
सही है,
मैं और क्या कहूं ?
बहुत कठिन रहा,
सब लोग सोचते है राजमाता की बेटी हूं,
पर बहुत सामने चुनौतियां आईं,
वो मैंने गलत नहीं कहा,
आप मुझे दोहराने के लिए क्यों कह रहे हैं,

आपने चुनाव नहीं लडने की इच्छा जताई है इस सवाल के पूछे जाने पर यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा,
उससे कोई मतलब नहीं है,
अभी तो मेरी तबियत ठीक नहीं है,
मुझे तो समय ही नहीं मिला,
रिकवरी के लिए,
खेलों इंडिया करना पड़ा,
वर्ल्ड शूटिंग करना पड़ा,
जिसमें 30-40 देश आए,
उसके बाद ग्लोबल स्किल्स करना पड़ा,
कल ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने लोकार्पण किया,
तो मेरे पास समय ही नहीं रहा रिकवरी करने के लिए,
और चोथी बात कोरोना हुआ,

आपसे शिवपुरी के लिए उत्तराधिकारी पूछे जाने के सवाल पर यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा,
नहीं, मेरे पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है,

LNIPE मामले पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री यशोधरा ने कहा,
मेरे संज्ञान में नहीं आया है,
मैं ट्रेन में थी,
पता लगाएंगे,

मप्र में यूथ गेम्स की सफलता पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा,
बहुत ही अच्छे रहे,
ग्वालियर और शिवपुरी के अच्छे परिणाम आए,
अब इसके उपर हम डेटा एनालाइज करेंगे,
देखेंगे कि कहां कहां से किस विधा में मेडल्स आए हैं,
ताकि हम फीडर सेंटर्स वह शुरू करें और बच्चों को निकालकर आगे अकेडमी में लाएं,
ये बहुत अच्छी पहल हुई है माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में,

प्रियंका गांधी के भाजपा को आदिवासी विरोधी पार्टी बताने के सवाल पर यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा,
सबका अपना अपना कहना है,
क्योंकि आप किसी आदिवासी के पास जाओगे तो वह मुख्यमंत्री जी का भारतीय जनता पार्टी की बहुत ही प्रशंसा करेगा,
तो डिपेंड्स की तुम कौन से आदिवासी के पास गए और कौन से माहौल में गए,

पार्टी में आपको बहुत से चैलेंजेस झेलने पड़े हैं इसको लेकर संभवतः आपका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, इस सवाल पर यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा,
सबको अपनी अपनी लाइफ में चैलेंजेस झेलने पड़ते हैं,
आप लोग इसको आउट ऑफ कांटेक्ट मत लो,
मैं जहां थी बच्चों को बता रही थी,
कि लाइफ में हमेशा चैलेंजेस रहते हैं,
और कभी डरना नहीं,
चैलेंजेस को आप बिल्कुल मीट करो,
और आप उसको आउट ऑफ़ कांटेक्ट में पता नहीं कहां ले जा रहे हो,

राजस्थान में कमोबेश ऐसा ही हो रहा है आपकी बहिन के साथ भी ऐसा ही हो रहा है, ये पूछे जाने पर यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा,
नहीं नहीं देखिए आप फिर से आउट ऑफ़ कांटेक्ट ले रहे हो,
मैं तो बच्चों से बात कर रही थी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: स्कूल वैन में बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करने वाला चालक गिरफ्तार,

Thu Oct 5 , 2023
वी वी न्यूज़ देहरादून। थाना डालनवाला के ई0सी0 रोड स्थित पब्लिक स्कूल के कक्षा 4 में पढ़ने वाला छात्र, जोकि कुछ समय से काफी डरा-सहमा सा था, जिसके परिजन द्वारा इसका कारण पूछा गया तो बताने से काफी डर रहा था। उनके द्वारा काफी समझाने के बाद डरते हुए उसने […]

You May Like

advertisement