बिहार:पैर से विकलांग हाफिज तूफानी को नहीं मिला सरकारी लाभ

पैर से विकलांग हाफिज तूफानी को नहीं मिला सरकारी लाभ

कैप्शन फोटो हटिया से चावल लेकर जाते विकलांग

बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं विकलांग हाफिज

अररिया
प्रखंड के बटुरबाडी पंचायत अंतर्गत झौआ गांव वार्ड नंबर 4 निवासी मो अकबर के 30 वर्षीय पुत्र पोलियो से पैर से विकलांग हाफिज तूफानी को अबतक सरकारी लाभ नहीं मिलने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताते चलें कि झौआ गांव के विकलांग हाफिज तूफानी के पास एक पत्नी व दो पुत्र है। परिवार का भरण-पोषण के लिए गांव महलले घुमकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपना जीविका चला रहे हैं। विकलांग तूफानी बचपन से ही पोलियो ग्रस्त विकलांग है। बहुत ही मेहनत करने के बाद एक गाड़ी मिला वह भी पुराना हो गया है। उसे तो आज तक इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड नहीं मिलना दुखद बात है। विकलांग तूफानी जब किसी डीलर के पास सरकारी अनाज लाने जाता है तो डीलर उसे फटकार लगाकर भगा देता है। जनवितरण प्रणाली के दूकानदार कहता है राशन कार्ड नहीं है तो गेहूं, चावल नहीं मिलेगा। विकलांग वापस घर चला जाता है। ट्यूशन से ही अपना जीविका चलाता है और हटिया से चावल खरीद कर बच्चों का भरण पोषण करता है। विकलांग तूफानी ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि से राशनकार्ड बनवाने व डीलर से राशन दिलवाने की मांग की है।
अररिया फोटो नंबर 1

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: आप सभी को वी वी न्यूज वैशवारा परिवार की तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Fri Mar 18 , 2022
Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement