हज यात्रा को फिर झटका हज यात्रा के सभी आवेदन रद्द

साऊदी अरब नहीं दी बाहरी लोगों को यात्रा की अनुमति

नई दिल्ली: करोना महामारी के मद्देनजर मुकद्दस हज यात्रा को इस साल भी झटका लगा है। कोविड के मद्देनजर से साऊदी अरब की और से सिर्फ स्थानीय लोगों को सीमित संख्या में हज की इजाजत दिए जाने के कारण भारतीय हज कमेटी ने मंगलवार को कहा कि इस साल उसके पास आए सभी आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है। हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मकसूद अहमद खान की और से जारी परिपत्र में साऊदी अरब सरकार के फैसले के उल्लेख करते हुए कहा गया है कि हज 2021 के लिए मिले आवेदनों को निरस्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि साऊदी अरब के हज एवं उमरा मंत्रालय ने पिछले दिनों फैसला किया था। कि दुनिया भर में करोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस साल सिर्फ साऊदी के नागरिकों और वहां रहने वाले अन्य लोगो को सीमित संख्या में हज करने की अनुमति दी जाएगी। पिछले वर्ष भी कोविड महामारी के कारण अरब सरकार ने दूसरे देशों से आग्रह किया था कि वह अपने हज यात्रियों को नहीं भेजे। इसके बाद भारतीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने भारत से हज यात्रियों को नहीं भेजने का फैसला किया था। भारतीय हज कमेटी और निजी दूर ऑपरेटरों के जरिए हर साल करीब दो लाख लोग भारत से मुकद्दस हज यात्रा को जाते थे। इस बार भी ऐसे हज यात्री जो अरब जाना चाहते हैं उन्हे मायूसी उठानी पड़ेगी। बीस लाख से अधिक लोग जाते हैं हज यात्रा के लिए मक्का में हज के लिए। हर क़रीब बीस लाख लोग पहुचते है। कोविड संक्रमण के फैलने से पहले साल 2019 में लगभग दो लाख भारतीय मुसलमानों ने हज किया था। लेकिन इस बार कोविड महामारी को देखते हुए अरब ने यात्रियों की संख्या को सीमित कर दिया है। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:बिलरियागंज आजमगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना केवल अपात्रों को

Wed Jun 16 , 2021
संवाददाता Rk जायसवाल बिलरियागंज आजमगढ़ बिलरियागंज नगर पंचायत के चहितो का प्रधानमंत्री आवास पास हो कर बनाया गया वहींजो की सरकार शासन द्धारा मिल रहा है जो पात्र है उस पर शासन की नजर नहीं पडती वही जांच किया जाय तो पता चलेगा कि कितना गरीब तबके केलोग जीवन गुजार […]

You May Like

advertisement