रुद्रपुर उत्तराखंड:आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने हाजी मुकीम कुरैशी

रुद्रपुर: आम आदमी पार्टी ने पार्टी का बड़ा विस्तार किया है। इस दौरान आप के वरिष्ठ नेता हाजी मुकीम कुरैशी को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आज उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी उतराखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उतराखण्ड की जनता इन दिनों पार्टियो से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि उतराखण्ड की जनता दिल्ली की तर्ज पर अब उतराखण्ड में आप की सरकार बनाने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। कुरैशी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर उतराखण्ड की जनता को झूठे वादे के सहारे छला है। अब जनता आप को मौका देने की तैयारी कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि करोना काल मे जिन लोगों की मौत हुई है उसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने जमकर कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप संयोजक ने दिल्ली में जिस तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी के क्षेत्र में काम किया है। उसी तरह उतराखण्ड में भी आप की सरकार बनाने के बाद काम किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि आप कोविड काल मे भी लोगों को राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि आप के द्वारा लोगों को ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाओं, मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंनेबताया कि अब तक सैकड़ों लोगों को शिविरों के माध्यम से मदद पहुंचायी जा चुकी हैं। वहीं कुरैशी ने कहा कि आप के द्वारा काशीपुर में सौ बेडो का एक अस्पताल भी संचालित किया गया है। जिसमें कोविड मरीजों को निशुल्क स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उतराखण्ड से भाजपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। कुरैशी ने कहा कि आप इस मामले में अहम भूमिका निभाएगी। इस दौरान आप के मीडिया प्रभारी असगर रजान, अनवार अहमद,मीनू खान, आसिफ, शरीफ बाबा, इसरार, जफर, आदि लोग मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:मिड डे मील वितरण में बड़ा घोटाला

Sat Jun 12 , 2021
धर्मेंद्र मिश्रा मिड डे मील केन्द्र शहबाजनगर तहसील सदर में मिड डे मील राशन चार माह में एक बार वितरण किया जा रहा जब हमारे संवाददाता ने केन्द्र पर जाकर बच्चों की माताओं से बात की तो पता चला कि यहां चार महा में एक बार मिड डे मील पोषक […]

You May Like

advertisement