हल्द्वानी संवाददाता: पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ युवक को पकड़ा…

पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ युवक को पकड़ा

नैनीताल।यहां के मल्लीताल पुलिस ने रामनगर निवासी एक युवक को 55.24 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम की इस उपलब्धि पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने नगद इनाम की भी घोषणा कर दी है।गौरतलब है कि पहाड़ी क्षेत्रों में प्रतिबंध के बावजूद नशे की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को घटगड़ के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में बाइक रोक खड़ा हुआ था। इसी दौरान मंगोली चौकी प्रभारी उमेश रजवार टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। पुलिस को देख युवक भागने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जब तलाशी ली तो उनके पास से स्मैक बरामद हुई।सीओ संदीप नेगी और कोतवाल प्रीतम सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बेचने के लिए स्मैक नैनीताल लेकर जा रहा था। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि गूलरघट्टी रामनगर निवासी 24 वर्षीय आरोपित अल्ताफ सिद्दीकी पुत्र नसीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 55.24 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।बता दें कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपित की बाइक संख्या यूके-19ए-0772 सीज की गई है। गिरफ्तारी टीम में मंगोली चौकी इंचार्ज उमेश रजवार, कांस्टेबल संजय और राजेश कुमार शामिल थे। इससे पूर्व सात जुलाई को लखीमपुर निवासी दो युवकों से पुलिस ने 11.73 ग्राम स्मैक बरामद की थी। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि बड़ी बरामदगी होने से बड़े सप्लायरों तक पहुँचने में भी मदद मिलेगी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जागरण में किया माता रानी की महिमा का गुणगान

Sun Nov 7 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 गायक लाली ने भजनों की प्रस्तुतियां पेश कर बांधा समां। कुरुक्षेत्र :- शास्त्री नगर में वधवा परिवार की ओर से शनिवार की रात मां भगवती का जागरण आयोजित किया गया। इसमें भक्तों ने मां की महिमा पर आधारित भेंटें सुनीं। देर […]

You May Like

advertisement