हल्द्वानी: विपिन कंडवाल को सम्मानित किया,

विपिन कांडपाल कोसम्मानित किया संवाददाता राजकुमार केसरवानी रामनगर।कृषि उत्पादन मंडी समिति के सभागार ई नाम पोर्टल पर सर्वाधिक उपज बेचने वाले किसान संजय ग्राम पीरूमदारा सर्वाधिक ई-पैमेन्ट करने वाले आढती व एपीएरी के स्वामी विपिन कांडपाल को सम्मानित किया।
मंडी सचिव सहील अहमद ने किसान लोगों का आह्वान किया कि सभी किसान ई नाम परियोजना से जुड़कर उपज का उचित मूल्य प्राप्त करें और मंडी में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। अपनी फसल की गुणवत्ता की जांच निशुल्क मंडी लैब में कराएं
उन्होंने कहा कि मंडी समिति द्वारा किसानों एवं आढतियां का सहयोग किया जा रहा है।कथा किसान नाम परियोजना में रुचि ले रहा है इसी के तहत रामनगर मंडी मे1200 किसान अपना पंजीकरण करा चुके हैं और शीघ्र ही पंजीकृत किसानों को कृषक परिचय पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
इस अवसर पर मंडी निरीक्षक बच्चे लाल दुबे वरिष्ठ सहायक सुदर्शना बिष्ट गणेश दीपा मनराल नरेंद्र प्रकाश पंत सुरेंद्र सिंह विपिन कांडपाल संजय कांडपाल असलम सिद्दीकी नफीस हेमचंद पंकज तिवारी जीवन सिंह मेवाड़ी हसीन दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निर्णय लेने की योग्यता की पराकाष्ठा है प्रज्ञावान होना : डा. शाश्वतानंद गिरि

Thu Jan 19 , 2023
निर्णय लेने की योग्यता की पराकाष्ठा है प्रज्ञावान होना : डा. शाश्वतानंद गिरि। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 ‘तर्क तिरोहित हो जाए तो समझो सत्य तक पहुंच गए’।‘हम स्वयं के बारे में भी जानें तो जीने का आनंद ही कुछ और होगा’।‘गीता प्रणीत शिक्षा दृष्टि’ विषय […]

You May Like

Breaking News

advertisement