हल्द्वानी: खनन सत्र हुआ समाप्त, सरकार हुई मालामाल,

जफर अंसारी

प्रदेश सरकार को खनन से सबसे ज्यादा अधिक राज्यों की प्राप्ति होती है शुक्रवार को कुमाऊं के सबसे बड़ी गौला नदी नंधौर और शारदा नदी से खनन सत्र समाप्त होते ही फावड़े व बेल्चों की खनखनाहट भी बंद हो गई है,

इस बार खनन कार्य से सरकार को भी भारी भरकम राज्यों से की प्राप्ति हुई है बात गौला नदी की करें तो इस बार सरकार द्वारा 42.44 लाख घन मीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा गया था जिसके सापेक्ष में 41.40 लाख घन मीटर की अप खनिज की निकासी हुई है जहां सरकार को करीब 127 करोड़ 30 लाख की राजस्व की प्राप्ति हुई है इसके अलावा नंधौर नदी से 727546 घन मीटर की निकासी होनी थी जिसके सापेक्ष में 720246 घन मीटर की निकासी हुई है जहां सरकार को 20 करोड़ 18 लाख 84000 की राजस्व की प्राप्ति हुई है इसके अलावा शारदा नदी में इस वर्ष 322016 घन मीटर का लक्ष्य रखा गया था जिसके सापेक्ष में 310017 घन मीटर की निकासी हुई है जिसके सापेक्ष में करीब 10 करोड रुपए की राजस्व की प्राप्ति हुई है प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हिमांशु बागड़ी ने बताया कि शुक्रवार को खनन सत्र संपन्न हो गया. मानसून सत्र को देखते हुए नदी को हर साल खनन कार्य के लिए बंद कर दिया जाता है अक्टूबर माह में अब फिर से खनन कार्य शुरू होगा अब नदी में जाने वाले सभी रास्तों पर खाई खोदने का काम किया जा रहा हैं ताकि नदी में अवैध खनन न हो सके उन्होंने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए सचल दल व गश्ती टीम को अलर्ट किया गया है.

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

advertisement