हल्द्वानी कल घर से निकलने से पहले यह रूट प्लान जरूर पढ़े!

स्लग – हल्द्वानी कल घर से निकलने से पहले यह प्लान जरूर पढ़ें, यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

रिपोर्टर -जफर अंसारी
हल्द्वानी
एंकर – उत्तराखण्ड में 10 मार्च को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी में रोड प्लान तैयार कर दिया है, जिसको लेकर एसएसपी नैनीताल द्वारा कुछ इस तरह रोड मैप तैयार किया गया है।

डायवर्जन प्लान/पार्किंग व्यवस्था निम्नवत् है-
डायवर्जनः-
1- पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन जिन्हे बरेली रोड/रामपुर रोड में जाना है, नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास मार्ग से होते हुए तीनपानी तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगें। छोटे वाहन भी इसी मार्ग का प्रयोग करेंगे।
2- पर्वतीय क्षेत्र से कालाढूंगी/रामनगर रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन हाईडिल तिराहा से पनचक्की तिराहा से लालडॉट से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3- रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन शीतल होटल तिराहा रामपुर रोड से बरेली रोड से तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास रोड से नारीमन काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
4- रामपुर रोड से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन आई0टी0आई0 तिराहे से धानमिल रोड/कैंसर अस्पताल से मुखानी चौराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
5- के0एम0ओ0यू0 की बसें जिन्हे पर्वतीय क्षेत्र को जाना है, के0एम0ओ0यू0 स्टेशन से ताज चौराहा से बनभूलपुरा से गौलापुल से नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
6- पर्वतीय क्षेत्रो से आने वाली के0एम0ओ0यू0/रोडवेज की बसें नारीमन तिराहा काठगोदाम से चोरगलिया रोड से गौलापुल से बनभूलपुरा से ताज चौराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगी।
7- रोडवेज की बसें जिन्हे पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाना है, रोडवेज स्टेशन के पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से कैनाल रोड कुल्यालपुरा चौराहा से पानी की टंकी से पनचक्की तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगी।

बाइट – जगदीश सिंह एसपी सिटी ट्रैफिक अधिकारी

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी,

Wed Mar 9 , 2022
देहरादून: देहरादून जिले में विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। रायपुर स्थित स्पोट्र्स कॉलेज परिसर में मतगणना कराई जाएगी। काउंटिग के लिए शेल्टर बना दिए गए हैं। शेल्टर को जाल से कवर किया गया है। वहीं, इसके बाहर एजेंट काउंटिंग व्यवस्था देखेंगे। यह व्यवस्था जांचने को […]

You May Like

Breaking News

advertisement