हल्द्वानी: ट्रांसफार्मरो की गर्मी पर काबू पाने के लिए कूलर पंखों का सहारा,

जफर अंसारी

बढ़ती गर्मी में आदमी तो छोड़िए मशीनें भी तप रही हैं। गर्मी के कहर के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं तो गर्मी के तेवर देख बिजली देने वाले ट्रांसफार्मर भी गरम हो रहे हैं। बिजली विभाग इन्हें कूलर व पंखे लगाकर ठंडा कर रहा है। हालांकि इसके बाद भी ट्रांसफार्मर के तापमान में सिर्फ 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ रही है बिजली घर में लगे 12. 5 एमवीए के 2 ट्रांसफार्मरों के लिए कूलर और पंखे लगाए गए हैं। लगातार बढ़ते तापमान के चलते बिजली घरों में रखे ट्रांसफार्मरों में अधिक लोड आ रहा है। इन्हें ठंडा रखने के लिए कूलर व पंखे सहारा लिया जा रहा है। इसके चलते कुछ राहत मिल रही है और ट्रांसफार्मरों के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ रही है इधर, बिजली विभाग ग्रामीण विद्युत वितरण खंड के ईई डीडी पांगती ने बताया कि बढ़ते तापमान के चलते ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए कूलर व पंखे की व्यवस्था की गई है, जिससे ट्रांसफार्मर में पड़ा ऑयल ठंडा रहे और ट्रांसफार्मर के तापमान में भी कमी बनी रहे गर्मी अधिक होने के कारण लोग घरों में कूलर, पंखे और एसी का इस्तेमाल अधिक कर रहे हैं। जिसका सीधा असर ट्रांसफार्मर पर दिखाई देता है। जब लगातार बिजली चलने से ट्रांसफार्मर गर्म हो जाता है उसके फुंकने की आशंका ज्यादा रहती है। इसलिए इनको ठंडा रखने का एक ही तरीका है। इनके सामने वाटर कूलर चला दिए जाएं, वहीं इसके अलावा बिजली की कटिंग ज्यादा देर नहीं की जा सकती। अगर ऐसा करते हैं तो लोड एक साथ अधिक हो जायेगा और ट्रांसफार्मर खराब होने लगेंगे, इसलिए बिजली की कटौती बिल्कुल भी नहीं की जा रही है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी: खनन सत्र हुआ समाप्त, सरकार हुई मालामाल,

Sat Jun 1 , 2024
जफर अंसारी प्रदेश सरकार को खनन से सबसे ज्यादा अधिक राज्यों की प्राप्ति होती है शुक्रवार को कुमाऊं के सबसे बड़ी गौला नदी नंधौर और शारदा नदी से खनन सत्र समाप्त होते ही फावड़े व बेल्चों की खनखनाहट भी बंद हो गई है, इस बार खनन कार्य से सरकार को […]

You May Like

advertisement