हल्द्वानी: लाखों की अवैध स्मेक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,

स्लग – लाखों की अवैध स्मैक के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट – जफर अंसारी
स्थान – हलद्वानी

एंकर – पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के द्वारा नैनीताल जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देशय से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व प्रभारी एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी थाना क्षेत्र के मुक्त विश्वविद्यालय के पास से स्मैक के साथ दो आरोपी, राजू मौर्या व रोहताश कश्यप को 149 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है । एसएसपी नैनीताल, पंकज भट्ट ने बताया कि, पूछताछ में दोनों आरोपियों के द्वारा बताया गया कि दोनों मिलक रामपुर के रहने वाले हैं। राजू वर्तमान में लालडांट मुखानी में रहता है और पुताई का काम करता है। दोनो रामपुर मिलक के एक मुस्लिम आदमी से कम दामों मे स्मैक खरीदकर लाते हैं और हल्द्वानी के स्कूलो व काँलेजो में पढने वाले छात्र, छात्राओं एवं पहाडी इलाकों में ऊँचे दामों में बेचकर पैसे कमाते हैं। दोनो दोस्तों ने साथ मिलकर मिलक रामपुर से ताहिर नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी में सप्लाई करने का धंधा शुरु कर दिया। अभियुक्त रामपुर से स्मैक को हल्द्वानी बारी-बारी लाकर पुडिया के रुप मे जगह-जगह ऊँचे दामों में बेचते है। एसएसपी का कहना है कि सप्लायर को तस्दीक व गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है जिनको आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है वही गिरफ्तारी टीम को डीआईजी कुमाऊँ के द्वारा 5000 तथा एसएसपी नैनीताल द्वारा 2500 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

बाइट – पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल ।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं का अभिनंदन

Tue Jun 14 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 दिल्ली : आज विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून, 2022) के अवसर पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सभागार में रक्तदाताओं का अभिनंदन किया गया व उनको सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदाताओं को धन्यवाद देना और उन्हें स्वैच्छिक […]

You May Like

Breaking News

advertisement