हल्द्वानी अपडेट: अग्निवीरों की भर्ती को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री का बयान,

स्लग – अग्निवीरों की भर्ती को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री का बयान
रिपोर्ट – जफर अंसारी
स्थान – हल्द्वानी

एंकर- हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, अजय भट्ट ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्नि वीरों की भर्ती को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध को दरकिनार किया है, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, अजय भट्ट ने कहा कि जो विपक्ष के नेता इस योजना का विरोध कर रहे थे उनके लिए यह सबक है कि देश का युवा देश प्रेम के साथ कितना जुड़ा है इसका अंदाजा भारतीय वायु सेना, जल सेना और थल सेना में भर्ती के रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही रिकॉर्ड तोड़ युवाओं ने अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। केंद्रीय मंत्री भट्ट ने यह भी कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि युवाओं ने ही नहीं बल्कि देश की बेटियों ने भी बड़ी संख्या में अग्निवीर बनने के लिए एयरफोर्स, नेवी और आर्मी में बड़े पैमाने पर रजिस्ट्रेशन किया है। लिहाजा जो विपक्ष इस योजना का विरोध कर रहा है उसे भी इस बात को समझना चाहिए कि यह योजना देश के भविष्य के लिए बेहतर साबित होगी।

बाईट- अजय भट्ट, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी,

Sun Jul 10 , 2022
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान जारी । संजय कुमार कोतवाल लालकुआं की निगरानी में भी लगातार क्षेत्र में मादक पदार्थों और अपराधियों की गतिविधियों पर रहती है पहली नजर जसविंदर कौर चौकी बिंदुखतां प्रभारी के द्वारा भी लगातार अवैध काम करने […]

You May Like

advertisement