हल्द्वानी अपडेट: शनि बाजार से अखाड़ा व्यापारियों का तंबू अब बुद्ध पार्क में जमाया डेरा,

स्लग: शनि बाजार से उखाड़ा व्यापारियों का तंबू अब बुद्ध पार्क में जमाया डेरा, ठेका निरस्त करने पर अड़े

स्थान: हल्द्वानी
रिपोर्ट: जफर अंसारी

एंकर: शहर के बरेली रोड पर पिछले 17 वर्षों से लगने वाली शनि बाजार को ठेके पर देने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार नौ दिनों से शनि बाजार मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को रविवार को पुलिस और नगर निगम ने जबरन उठा लिया। इस दौरान धरना स्थल पर लगाया गया टेंट और स्टॉल तक उखाड़ दिया गया। नाराज व्यापारियों ने काफी देर तक इस कार्रवाई का विरोध किया। हालांकि, बाद में मैदान से धरना समाप्त करा लिया गया। जिसके बाद सोमवार को व्यापारी तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में धरने पर बैठ गए। व्यापारियों ने प्रदर्शन कर नगर निगम से शनि बाजार से तहबाजारी वसूली का अधिकार ठेकेदार से वापस लेने की मांग की। अपना शनि बाजार समिति के अध्यक्ष आसिफ सलमानी ने कहा कि शनि बाजार में गरीब तबके के लोग खरीदारी करने आते हैं। यहां 10 रुपये से 100 रुपये के भीतर जरुरी सामान आसानी से मिल जाता है। अभी यहां नगर निगम की ओर से व्यापारियों से 20 रुपये फड़ वसूले जाते हैं लेकिन प्राइ‍वेट हाथों में 64 लाख रुपये का ठेका देने के बाद अब ठेकेदार मनमानी वसूली करेगा। इसी अंदेशे से व्यापारियों की नींद उड़ी हुई है। मामले में अपना शनि बाजार समिति का कहना है कि जब तक नगर निगम टेंडर निरस्त नहीं करता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने यहां तक कहा कि अगर उनकी सुध नहीं ली गई तो व्यापारी भूख हड़ताल को बाध्य होंगे।

बाइट: नजीर अहमद, व्यापारी
बाइट: आसिफ सलमानी, अध्यक्ष, अपना शनि बाजार समिति

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी अपडेट: नैनीताल जिले में भिक्षावृत्ति से जुड़े 188 बच्चे चिन्हित,

Mon Aug 22 , 2022
स्लग: नैनीताल जिले में भिक्षावृत्ति से जुड़े 188 बच्चे चिह्नित, रैली से ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दें’ का संदेश स्थान: हल्द्वानीरिपोर्ट: जफर अंसारी एंकर : भिक्षा नहीं शिक्षा दें के संदेश के साथ आज हल्द्वानी में पुलिस और बच्चों से जुड़े सरकारी विभागों की ओर से जागरुकता रैली का आयोजन किया […]

You May Like

advertisement