हल्द्वानी अपडेट: बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,कई मार्ग बंद जगह जगह जल भराव,

स्लग – बारिश से जनजीवन अस्त – व्यस्त, कई मार्ग बंद, जगह-जगह जल भराव

रिपोर्ट – जफर अंसारी

उत्तराखंड में बीती रात से भारी बारिश लगातार जारी है। कुमाऊं में शहरी औार पहाड़ी इलाकों में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। पिथौरागढ़ में बारिश से दवालीगाड़ का लोहे का पुल खिसककर हट गया है। मुनस्यारी में आइटीबीपी कैंप के पास दरकोट मार्ग में दरार आ चुकी है, जिससे भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। बागेश्वर के पिंडारी मोटर मार्ग सोंग कस्बे के पास करीब 100 मीटर बह गई है। एक पैदल पुलिया भी गांव को जोड़ने वाली बह चुकी है। इसके अलावा मुनस्यारी और धारचुला मार्ग पर कई जगह रास्ते भी भूस्खलन के चपेट में आए हैं। कपकोट से मुनार में पुलिया टूट गई है। वहीं सूपी मोटर मार्ग ध्वस्त हो गया है। इसके अलावा कई दुकानों में मलबा घुस गया है। जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। सुबह से भारी बरसात के बीच तेज बादल कड़कने से लोग भयभीत नजर आए। लोग घरों में दुबके हुए हैं आपको बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट के मद्देनजर डीएम ने आज एहतियातन छुट्टी घोषित की है। इधर हल्द्वानी में जगह-जगह सड़क पर वाहन धंसे हुए हैं और पूरा शहर जलमग्न नजर आ रहा है। इधर शहर में सीवर और गैस लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है जो लोगों के जी का जंजाल बन चुका है। सही से भरान न होने के चलते कई वाहन धंस चुके हैं। बता दें लोगों ने पहले ही मानसून सीजन में इन कार्यों पर रोक लगाने की मांग की थी मगर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया नतीजतन आलम यह है कि अब बीच शहर की सड़कें धंस चुकी हैं, गंदगी का अंबार लगा है और वाहन इन सड़कों पर धंस चुके हैं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी अपडेट: भारी बारिश के कारण नदी नालों से दूर रहने की अपील प्रशासन दुवारा,

Sat Jul 9 , 2022
स्लग- नदी नालों से दूर रहने की अपील रिपोर्टर- ज़फर अंसारी स्थान- हल्द्वानी एंकर- नैनीताल जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात में मौसम विभाग के रेड अलर्ट को सही साबित किया है ऐसे में गौला, नंधौर और कोसी, दाबका सहित पहाड़ी नाले, गधेरे धीरे-धीरे उफान पर आ रहे हैं […]

You May Like

advertisement