तिर्वा कन्नौज:बिजली विभाग की लापरवाही के चलते आधा दर्जन पालतू पशुओं की मौत

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते आधा दर्जन पालतू पशुओं की मौत

कन्नौज । इंदरगढ़ क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते आधा दर्जन से अधिक पालतू पशुओं की मौत हो गई । ट्रांसफार्मर से उतरा करंट 6 दुधारू पशुओं सहित कुत्ते की मौत हो गई । परिवार में कोहराम मच गया । गांव के कई लोग एकत्रित हो गए । इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के चंदवा गांव निवासी विजय सिंह और बाल किशन जो कि गांव के बाहर घर बनाकर रहते हैं । पास में विद्युत विभाग का रखा ट्रांसफार्मर जिससे अचानक आज दोपहर को करंट निकलने से लगभग 20 मीटर दूर बंदी 6 दुधारू पशुओं सहित एक कुत्ते की मौत हो गई । जब तक परिवारी जन कुछ कर पाते तब तक देर हो चुकी थी । पुलिस को दी गई सूचना मौके पर लगी सैकड़ों लोगों की भीड़ । वही विद्युत विभाग पर लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप । मौके पर पहुंचे लाइनमैन लोगों ने जमकर लताड़ा । वही तहसीलदार भी मौके पहुंचे । तहसीलदार ने बताया पर जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी । जल्द से जल्द पीड़ितों को शासन की ओर से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा । वहीं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में दी तहरीर और जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:व्रत में रखे खास खयाल, इम्यूनिटी बनी रहे हर हाल

Thu Oct 7 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी व्रत में रखे खास खयाल, इम्यूनिटी बनी रहे हर हाल कन्नौज । हमारे जीवन में व्रत और त्योहारों का बहुत महत्व है। जब बात श्रद्धा की आती है तो लोग अपने स्वास्थ्य को यहां तक कि खुद को भी भूल जाते […]

You May Like

Breaking News

advertisement