आज़मगढ़:चिश्तीपुर ग्राम सभा में बने आधे अधूरे सामुदायिक शौचालय का नहीं हो पा रहा है उपयोग

वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता- विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

आजमगढ़ के विकास खण्ड अतरौलिया क्षेत्र के चिस्तीपुर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण 2020 में किया गया ,जिसका कागजों में सारा कार्य भी पूर्ण कर लिया गया ।लेकिन अभी तक ग्राम वासियों को इसकी सुविधाएं नहीं नसीब हुई ।सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार है तथा एनजीओ समूह की रागिनी देवी को अप्रैल से इसे रखरखाव के लिए सौंप दिया गया ।सरकार की योजनाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर सिर्फ कागजों में ही लूट की जा रही है
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव से इतनी दूरी पर सामुदायिक शौचालय बनाया गया है जहां कोई जाना नहीं चाहता ,तो वही सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी आधा अधूरा छोड़ कर ग्राम सचिव फरार हो गए,और फोन करने पर शिर्फ आज,कल आने का आश्वासन देते हैं परंतु अभी तक सामुदायिक शौचालय को देखने के लिए नहीं आए ।अप्रैल 2020 से बने इस शौचालय के चालू ना होने से ग्राम वासियों में आक्रोश व्याप्त है, लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण यहां के लोगों को सुविधा नहीं मिल रही, और सरकारी योजनाओं का बंदरबांट किया जा रहा है । समूह की रागिनी देवी ने बताया कि जब से यह सामुदायिक शौचालय मुझे मिला है कई बार ग्राम सचिव बलवंत कुमार को फोन कर चुकी हूं परंतु अभी तक इसे देखने नहीं आए।शौचालय के कमरे के दरवाजे टूटे हैं तो वही शौचालय में सीट भी टूटी लगाई गई है। जल निकासी की व्यवस्था के लिए कोई इंतजाम अभी तक नहीं किया गया है वही जल निकासी वाले स्थान पर सादा बालू भर दिया गया है। गांव का कोई भी व्यक्ति यहां नहीं आना चाहता क्योंकि अभी तक इसका कार्य भी पूरा नहीं हो सका ।जबकि कागजों में यह सामुदायिक शौचालय 2020 से ही चालू है। सुनाते हैं कि समूह की महिला रागिनी देवी ने क्या कुछ कहा।

बाइट – रागिनी देवी समूह की महिला

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक प्रयास एनजीओ द्वारा "ग्रीन फिरोजपुर क्लीन फिरोजपुर" मुहिम तहत प्राचीन श्री शिवालय मंदिर मे किया गया पौधारोपण

Mon Aug 2 , 2021
फिरोजपुर 1 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शुरू की गई मुहिम “ग्रीन फिरोजपुर क्लीन फिरोजपुर” ( एनवायरमेंटल संडे) के नाम से पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान चलाने का प्रयास किया गया है। एन जी ओ एक प्रयास के अध्यक्ष सरबजीत शर्मा सनी ने बताया कि […]

You May Like

Breaking News

advertisement