भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान के आहवान के साथ होगा श्री जयराम विद्यापीठ में हनुमत ध्वजारोहण

हरियाणा संपादक वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

जयराम विद्यापीठ में मंदिरों की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा समारोह।

कुरुक्षेत्र, 1 दिसम्बर : जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के सान्निध्य एवं जयराम विद्यापीठ के संस्थापक व उनके पूज्य प्रात: स्मरणीय ब्रह्मलीन गुरु देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से पिछले करीब चार दशकों से हर वर्ष 2 दिसम्बर को विद्यापीठ में मंदिरों की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाता है। इस साल भी 2 दिसम्बर को विद्यापीठ में मंदिरों की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के सानिध्य में विद्वान ब्राह्मणों व ब्रह्मचारियों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान के आहवान के लिए हनुमत ध्वजारोहण भी किया जायेगा। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिकों, विद्यापीठ के ट्रस्टियों एवं श्रद्धालुओं की मौजूदगी में गीता जयंती महोत्सव के लिए विधिवत पूजन एवं गीता पाठ महायज्ञ का भी शुभारंभ होगा। विद्यापीठ में गीता जयंती महोत्सव की यह परम्परा 1991 से चली आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जयराम विद्यापीठ लगातार इतने सालों से आज तक इतने भव्य स्तर गीता जयंती महोत्सव का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर पवन गर्ग, राजेंद्र सिंघल, के के कौशिक, श्रवण गुप्ता, टेक सिंह लौहार माजरा, खरैती लाल सिंगला, आर सी रंगा, हरि राम, राजेश सिंगला, ईश्वर गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, प्रवेश राणा, यशपाल राणा, रणबीर भारद्वाज इत्यादि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़:किशोरियों ने ठाना हैं एड्स की जानकारी, जन जन तक पंहुचाना हैं

Wed Dec 1 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ आज ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के द्वारा ग्राम पंचायत गजेंद्रपट्टी भेदौरा में उड़ान किशोरी समूह के बीच एड्स डे मनाया गया।किशोरियों के साथ चर्चा में तरंग मेरे सपने मेरी उड़ान परियोजना की कलावती ने बताया कि दुनियाभर में एचआईवी (HIV) संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक […]

You May Like

advertisement