पंचायत चुनाव पर आए फैसले को लेकर किसी के चेहरे पर खुशी किसी के चेहरे पर गम

पचोर कन्नौज

पंचायत चुनाव पर आए फैसले को लेकर किसी के चेहरे पर खुशी किसी के चेहरे पर गम
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
हाई कोर्ट का आदेश आने के बाद चुनावी प्रक्रिया का रंग बदलता दिखाई दिया l चुनावी चर्चा का माहौल बना रहा l लोगों में दिखी खासी चर्चा का विषय बना रहा l सरकार ने पंचायती चुनावों के लिए 1995 के आधार पर चुनाव का आरक्षण तय करने के हिसाब से सीटों का बदलाव होने से पहले काफी प्रधानों को झटका लगा था l लेकिन वही आज जब हाईकोर्ट का आदेश 2015 के अनुसार सीटों का आरक्षण तय हुआ l इसके बाद जो नए आरक्षण जारी हुए थे उनमें प्रधान पद के उम्मीदवार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को भारी झटका लगा l मतदाताओं में खासी चर्चा देखने को मिली l किसी के चेहरे पर खुशी दिखाई दी तो वही किसी के चेहरे पर उदासी छाई रही l इसी क्रम में पचोर क्षेत्र के उदाहरण गांव में लोगों में चर्चा का विषय बना प्रधानी और पंचायती राज चुनाव l चुनावी माहौल में गिरावट देखने को मिली l वहीं क्षेत्र में शाम होते ही चुनावी रंगत सातवें आसमान पर जा रही थी l हाईकोर्ट के आदेश पर चुनाव आसमान से सीधा जमीन पर आ गया l लोगों के चेहरे उतरे दिखाई दिए l वहीं कुछ लोगों के चेहरे प्रसन्नता पूर्वक दिखाई दिए l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Mon Mar 15 , 2021
मढ़पुरा कन्नौज भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिनाई सरकार की उपलब्धियांवीं वी न्यूज़ संवाददाता कु देवेंद्र सिंहकन्नौज जनपद के हसेरन क्षेत्र के मढ़पुरा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौपाल बैठक का आयोजन किया मढ़पुरा मंडल मैं इसनपुर हजरत पुर गांव में चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धियां को दर्शाया गया l राज सरकार […]

You May Like

advertisement