पहली बार सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस

कन्नौज

जिले में सोमवार को पहली बार सभी 89 हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गयाl इस दौरान योग्य दंपति व नवविवाहित जोड़ों को बास्केट ऑफ़ चॉइस से गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित और वितरित किया गया। यह जानकारी परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडलअधिकारी डॉ डी.पी.आर्या ने दी।
डॉ आर्या ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है | खुशहाल परिवार दिवस के तहत प्रसव वाली उच्च जोखिम गर्भावस्था में चिन्हित महिलाएं, नव विवाहित दम्पति (जिनका विवाह एक वर्ष के अन्दर हुआ है) और वह दम्पति, जिनके दो या दो से अधिक बच्चे हैं, उन्हें परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए विस्तार से जानकारी दी जाती है
उन्होंने बताया कि जिले में मनाये गए खुशहाल परिवार दिवस में त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा , पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, गर्भनिरोधक गोली माला-एन , साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, ईसी पिल्स (आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली) और कंडोम की सेवा लाभार्थियों को प्रदान की गयी |
फैमिली प्लानिंग लाजिस्टिक मैनेजर यामिनी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अभी तक चार खुशहाल परिवार दिवस मनाए जा चुके हैं। जनपद में अप्रैल 2021 से अभी तक 23 महिला नसबंदी, 1889 त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, 2601 पीपीआईयूसीडी, 2530 आईयूसीडी, 5682 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया और 2,64,709 कंडोम की सेवा लाभार्थियों को प्रदान की जा चुकी है|
मनचाहे गर्भनिरोधक साधन पाकर संतुष्ट हुए लाभार्थी
सीएचसी हसेरन में आई लाभार्थी सुमन ने कहा कि मेरे दो बच्चे हैं और अब मैं गर्भ धारण नहीं चाहती, लेकिन नसबंदी कराने और दवा खाने से डर लगता है | गाँव की आशा के सहयोग से आज के इस कार्यक्रम में आई तो स्टाफ नर्स ने सभी साधनों के के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद मैंने अंतरा को चुना है | अनचाहे गर्भ से बचने के लिए मनमुताबिक साधन पाकर खुश हूँ |
वहीं सीएचसी पर आई लाभार्थी विनीता ने अंतरा इंजेक्शन लगवाने के बाद कहा कि मुझे नसबंदी और कापर टी से डर लगता है इसलिए मैंने आशा दीदी के समझाने से अंतरा लगवा लिया अब तीन माह तक के लिए गर्भधारण की चिंता से मुक्ति मिल गई है l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बुखार ने ली 8 वर्षीय बालक की जान , शब पहुंचते ही घर परिवार में मचा कोहराम

Mon Aug 22 , 2022
बुखार ने ली 8 वर्षीय बालक की जान , शब पहुंचते ही घर परिवार में मचा कोहराम अवनीश कुमार तिवारी हसेरन विकासखंड क्षेत्र में उस समय कोहराम मच गया जब 8 वर्षीय बालक का शब गांव पहुंचा। गांव के लोगों का तांता लग गया वही घर परिवार मे चीख पुकार […]

You May Like

advertisement