Uncategorized
हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी ने खीरों विकासखंड के महारानीगंज निवासी श्री गोले_पासवान जी घर पहुंचकर शादी में 5500 रु. की दी आर्थिक सहायता

,रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी के खीरों विकासखंड के महारानीगंज निवासी श्री गोले_पासवान जी जो कि स्वयं विकलांग है और अत्यंत गरीबी से अपने घर का भरन पोषण कर रहे थे आज उनकी बिटिया की शादी की सूचना प्राप्त हुई तो उनके घर पहुंचकर शादी में 5500 रु. की आर्थिक सहायता की तथा वहीं से ही उच्चाधिकारियों से बातचीत कर सुर्जलाल पासवान जी को ट्राइसाइकिल तथा परिवार की आर्थिक सहायता करवाने हेतु निर्देशित किया।
आप सभी भी समाज में इस तरह के कार्यों में अधिक से अधिक मदद करें जिससे किसी को निराश न होना पड़े। हरचंदपुर संघर्ष रायबरेली




