लालकुआं: कार्यकताओं का आभार जताने घर-घर जा रहे हैं हरदा!

लालकुआं। हल्द्वानी
रिपोर्टर जफर अंसारी
कार्यकर्ताओं का आभार जताने घर-घर जा रहे हैं रावत
-दिनभर कार्यकर्ताओं से घिरे रहे हरदा
-गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र का किया भ्रमण
लालकुआं/हल्द्वानी
चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद भले ही अधिकांश उम्मीदवार अपने घरों में बैठकर थकान मिटा रहे हों या हार जीत का गणित लगा रहे हों, लेकिन कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ना तो घर बैठे हैं और ना ही हार जीत का गणित लगा रहे हैं। चार दिन बाद भी उन्होंने अपनी लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को नहीं छोड़ा है। वह लगातार कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर उन्हें चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं और लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं।
तीनपानी स्थित अस्थाई आवास में रह रहे हरदा से मिलने के लिए सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार को सुबह जब तक हरदा उठते तब तक बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी थी। उनसे मिलने के लिए न केवल लालकुआं विधानसभा क्षेत्र बल्कि पूरे कुमाऊं भर से कार्यकर्ता पहुंचे थे। इनमें कई वह नेता भी शामिल थे जो इस बार चुनाव लड़े हैं, और अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। अपने अस्थाई आवास में कार्यकर्ताओं से बारी-बारी से मिलने के बाद वहां क्षेत्र को निकल पड़े। लगभग 10.30 बजे क्षेत्र भ्रमण में निकले हरदा सबसे पहले चोरगलिया पहुंचे। वह यहां पार्टी नेता कैलाश चंद्र थुवाल, मदन बोरा और मंगल सिंह धामी के आवास में पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें चुनाव में अपनी भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया। दोपहर बाद वह वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा के गौलापार स्थित आवास में पहुंचे। यहां पूर्व कबीना मंत्री यशपाल आर्य भी मौजूद रहे। यहां उन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक भोज किया। रावत ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर सारे विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। क्षेत्र की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान हरदा गौलापार में एक शादी समारोह में भी शामिल हुए और उन्होंने वहां टिकिया तलते हुए लोगों को बांटी। उसके बाद वह हल्द्वानी में कांग्रेस विधायक प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश के घर भी गए। पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, विधायक हरीश धामी, खजान गुड्डू, ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैकवाल, उमेश कबडवाल आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत पार्टी के प्रत्याशी सगड़ी व निजामाबाद विधानसभा से किया नामांकन

Thu Feb 17 , 2022
राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत पार्टी के प्रत्याशी सगड़ी व निजामाबाद विधानसभा से किया नामांकन आज़मगढ़ : राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवानंद तिवारी के नेतृत्व में प्रत्याशी शाह कमर निजामाबाद व इसरार शब्बीर शेख सगडी विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवारो ने किया नामांकन और उनके साथ आये सहयोगियों ने उनको बधाई […]

You May Like

Breaking News

advertisement