हरदोई: बिजली चोरी के 2900 मामले लंबित विवेचक हैं सिर्फ दो

हरदोई: बिजली चोरी के 2900 मामले लंबित विवेचक हैं सिर्फ दो।

नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई।

बाबन। कस्बा स्थित बिजली निरोधक थाने में 2 साल में 3850 मामले बिजली बिजली चोरी के दर्ज हुए हैं। इसमें 2900 मामलों की विवेचना लंबित है। 5 के स्थान सिर्फ दो विवेचक हैं। इसमें एक निरीक्षक और दूसरे उप निरीक्षक है। ऐसे में समय पर मामले निस्तारित कर पाना संभव नहीं है। बावन कस्बे में बनाए गए बिजली चोरी निरोधक थाना में मुकदमे की भरमार है। बिजली विभाग के प्रवर्तन दाल और अधिकारियों की चेकिंग अभियान में बिजली चोरी पकड़ने के बाद मुकदमा लिखाने के लिए अधिकारियों को पहले पुलिस थानों में चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन बिजली चोरी निरोधक थाने की स्थापना के बाद सीधे रिपोर्ट लिखी जाती है। जिले में पहला थाना बावन कस्बे के उप केंद्र परिसर में खोला गया है। परिसर की शुरुआत 6 जुलाई 2022 को भी थी। थाने में औसतन प्रतिदिन 5 रिपोर्ट दर्ज की जाती है। थाना प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि पिछले 5 माह में 1433 स्थानों पर जांच की गई। इनमें 1665 स्थानों पर बिजली चोरी पाई गई रिपोर्ट दर्ज हुई। पावर कनेक्शन 181 चेक किए गए जिनमें से 130 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद थाने में विवेचना की जाती है। दो साल में दर्ज हुए 3850 मामलो मैं अभी 2900 में मामलों की विवेचना चल रही है। विजिलेंस टीम के छापों में मिल रही चोरी बावन विजिलेंस टीम के प्रभारी सोबरन सिंह ने बताया 2022 में 230 किलोवाट की चोरी पकड़ी गई। 156 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मई में 229 किलो वाट की चोरी पकड़ी गई। 136 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। जून में 162 किलो वाट की चोरी पकड़ी गई और 112 के खिलाफ मुकदमा लिखा गया। जुलाई में 259 किलोवाट चोरी पकड़ी और 216 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अगस्त में 172 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और 270 किलोवाट की चोरी पकड़ी गई थी। ऐसे ही 1 सितंबर से 10 सितंबर तक 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कोई और 90 किलोवाट की चोरी पकड़ी गई थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोक कलाकार थिरमन दास अस्वस्थ, डॉ. महंत ने जाना हाल

Sun Sep 18 , 2022
जांजगीर- चांपा, 18 सितम्बर 2022/ कोरबा अंचल के छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार थिरमन दास महंत की तबियत बिगड़ने पर उन्हें गहन उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। थिरमन दास महंत के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रामकृष्ण केयर हास्पिटल पहुंचकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement