हरदोई: सरकारी अस्पताल रिपेयर सेंटर जिले से लेकर गांव तक बदहाली का शिकार स्वास्थ्य सेवाएं

हरदोई: सरकारी अस्पताल रिपेयर सेंटर जिले से लेकर गांव तक बदहाली का शिकार स्वास्थ्य सेवाएं।                                     

नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई। 

हरदोई जिले में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की तो जानेयह देश जिला अस्पताल तक गंभीर गंभीर रोगियों दुर्घटनाग्रस्त घायलों के लिए केवल प्राथमिक उपचार व चिकित्सा केंद्र बन रहे गए हैं। टिंच्चर पट्टी व एकाधा इंजेक्शन लगाने की औपचारिकता पूरी करने के बाद तुरंत मरीज के तीमारदारों को सेवर लेटर पकड़ा दिया जाता है। उपचार के नाम पर अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों पर खानापूरी गीत किए जाने की स्थितियां लगातार सामने आती रहती है मरीज घायल के परिजन भी सरकारी अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था की जर्जरता निडरता व रेफर निर्भरता से भयभीतअपने मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल या फिर प्राइवेट क्लीनिक को नर्सिंगहोमो में ले जाकर लूटने पीटने की मजबूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात चिकित्सक भले ही आत्मीयता को अपना कर्तव्य मानकर सौहर्द्रता दिखाने का प्रयास करें 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: अपर सत्र न्यायधीश कोर्ट नम्बर 04 ने मुकदमें के प्रत्येक अभियुक्तों को 03 वर्ष के कारावास व 02-02 हजार रूपये के अर्थदण्ड से किया दण्डित

Sun Sep 18 , 2022
थाना- सरायमीरआज दिनांक- 17.09.2022 को अपर सत्र न्यायधीश कोर्ट नम्बर 04, आजमगढ़ द्वारा थाना सरायमीर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 122/2014 धारा 147/308/323/325/352/504/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अवध राज पुत्र कोमल, 2. अंगद पुत्र कोमल, 3. इन्दल पुत्र कोमल, 4. रामनगीना पुत्र कोमल साकिनान फरीदुनपुर, थाना सरायमीर आजमगढ़ को दोषसिद्ध पाते […]

You May Like

Breaking News

advertisement