हरदोई: न्याय नहीं मिला तो करेंगे पलायन

हरदोई: न्याय नहीं मिला तो करेंगे पलायन                                    

नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई।            

  हरपालपुर। कोतवाली क्षेत्र के चतरखा- बरनई गांव शनिवार को दो पक्षों में हुआ विवाद तूल पकड़ रहा है। न्याय न मिलने से परेशान 12 परिवार पलायन करने को मजबूर है। पीड़ितों ने मकानों की दीवार पर पलायन की सोचना लिखकर न्याय की मांग है। एसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को कार्रवाई का आश्वासन दिया । गांव चत्रखा बतरई निवासी ग्राम रामऔवतार रविवार को एसपी को दिया प्रार्थना पत्र ने बताया कि गांव के राजन बड़क्के आदि से उसकी रंजिश चल रही है। शनिवार को राजन बड़क्के समेत करीब 50 अज्ञात लोगों ने उसके परिवार के शिवकुमार घर में घुसकर हमला किया था इसमें शिवकुमार उसकी पत्नी मंजू भाई राम मोहन की पत्नी कल्पना घायल हो गई थी। दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ था। पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई की थी। इधर पीड़ित पक्ष का आरोप है। कि घायलों को अस्पताल ले जाने के बाद फिर विपक्षियों नए घर में धावा बोलकर चार लाख रुपए के जेवर लूट लिए थे। 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जंदाहा थाना में पदस्थापित महिला दारोगा की असामयिक निधन,शोक की लहर

Sun Sep 4 , 2022
जंदाहा थाना में पदस्थापित महिला दारोगा की असामयिक निधन,शोक की लहर हाजीपुर(वैशाली)जिले के जंदाहा थाना में पदस्थापित महिला दरोगा पूजा कुमारी की असमायिक निधन हो गई।ये वर्ष 2018 बैच की दरोगा थी। बीते 1 वर्ष पूर्व प्रशिक्षु अवर निरीक्षक के पद पर जंदाहा थाना में की गई थी पदस्थापित। प्रशिक्षण […]

You May Like

Breaking News

advertisement