रुद्रपुर:सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया हरेला पर्व

रुद्रपुर : सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लोक पर्व हरेला पौधारोपण के साथ मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्यविकास शर्मा ने अन्य लोगो के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राइडिंग फाउंडेशन के माध्यम से पौधारोपण किया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा नेता विकास शर्मा ने कहा कि हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। हरेला पर्व उतराखण्ड की लोक संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व है। यह पर्व सुख समृधि और पर्यावरण संरक्षण की कामना के उद्देश्य से मनाया जाता है। हर व्यक्ति को पौधे लगाकर इस पर्व के महत्व को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। वृक्ष है तो जीवन है। आज हर व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने घर पर या आस पास पौधे अवश्य लगाने चाहिए। जिससे हम पर्यावरण को संतुलित रख सके। इस अवसर पर डॉ गौरव वार्ष्णेय, डॉ बी डी उपाध्याय, विजय सिंह, अश्वनी पांडे, चंद शेखर पाठक, रचित भट्ट, अनुज त्रिवेदी, नरेन्द्र, कौशल, हरजिन्दर, रवि गंगवार, अमित शर्मा, धर्मेद्र, अमृता उपाध्याय आदि लोग मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डॉ. पी सी पतंजलि बने शिक्षण संस्थान के सलाहकार प्रमुख

Sat Jul 17 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र :- पांचाल धर्मशाला कुरुक्षेत्र में बनाए जा रहे शिक्षण संस्थान के लिए जौनपुर विश्वविद्यालय एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति डॉ. पी सी पतंजलि को सलाहकार प्रमुख बनाया गया है । जानकारी देते हुए भगवान श्री विश्वकर्मा एजुकेशनल सेवा समिति […]

You May Like

Breaking News

advertisement