उद्घाटन मैच में हरिद्वार ने लखनऊ को हराया

उद्घाटन मैच में हरिद्वार ने लखनऊ को हराया।

खो-खो प्रतियोगिता का एसडीएम सगड़ी राजीव रतन सिंह ने किया उद्घाटन।

दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दिखाया दमखम।

सगड़ी । सगड़ी तहसील क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर में दो दिवसीय क्षेत्रस्तरीय बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। जिसका उद्घाटन एसडीएम सगड़ी राजीव रतन सिंह ने किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर झंडारोहण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान एसडीएम सगड़ी राजीव रतन सिंह ने कहा खेल माध्यम से बच्चों का मानसिक, बौद्धिक, शारीरिक विकास होता है। इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। मेरी आप लोगों को यही शुभकामनाएं है कि यहां से जीतकर जाएं और पूरे देश में अपना परचम लहराए।
विद्यालय के प्राचार्य शशिकांत राय ने कहा शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है। खेल के माध्यम से बच्चे देश से लेकर विदेश में भी डंका बजा रहे हैं।
दो दिवसीय क्षेत्र स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 8 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें आगरा ए, आगरा बी, हरिद्वार ए, हरिद्वार बी, , लखनऊ ए, लखनऊ बी, वाराणसी ए, वाराणसी बी, टीमें भाग ले रही हैं।
कुल 264 छात्राएं खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं।
अंडर 19 का पहला उद्घाटन मैच लखनऊ बी और हरिद्वार बी के बीच खेला गया। जिसमें हरिद्वार बी ने लखनऊ बी को 12/3 के मुकाबले 9 अंक से पराजित किया।
वही दूसरा मैच लखनऊ बी और आगरा बी के बीच खेला गया जिसमें आगरा बी ने लखनऊ को एक अंक से पराजित किया।
अंडर-17 में पहला मैच लखनऊ बी और आगरा ए के बीच खेला गया, जिसमें आगरा ए ने लखनऊ बी को 4 अंक से पराजित किया।
दूसरा मैच वाराणसी बी और हरिद्वार ए के बीच खेला गया।
जिसमें हरिद्वार ए ने वाराणसी बी को आठ अंक से पराजित किया।
अंडर 14 में पहला मैच वाराणसी ए और वाराणसी बी के बीच खेला गया जो ट्राई रहा दोनों टीमों ने 4 – 4 अंक प्राप्त किया।
दूसरा मैच आगरा बी और हरिद्वार बी के बीच खेला गया जिसमें आगरा बी ने हरिद्वार बी को 9 अंक से पराजित किया।
तीसरा मैच आगरा ए और हरिद्वार ए के बीच खेला गया जिसमें आगरा ए ने हरिद्वार ए को 3 अंक से पराजित किया।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य शशिकांत राय, मऊ जिले की प्राचार्य मुख्तार आलम, उप प्राचार्य जया भारती, अरविंद कुमार त्रिपाठी, नंद कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, रंजना शारीरिक शिक्षिका आजमगढ़ , संजू यादव मऊ , अपर्णा दिक्षित चंपावत, कंचन गुप्ता कानपुर नगर अनीता शर्मा ललितपुर, सरला इटावा, फरीदा कमाल बाराबंकी, संगीता भदोही, खो-खो प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए राधेश्याम यादव, भरत यादव, रितेश राय, नैनिका राय, इंद्राज कुमार, सूरज कुमार गुप्ता, विशाल , रीमा यादव आदि लोगों ने सहयोग किया ‌।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमृत महोत्सव : पत्रकारिता युग मे आती क्रांति, एम डब्ल्यु बी के कार्यक्रम में गृह मंत्री अनिल विज 18 सितम्बर को होंगे मुख्यातिथि

Wed Sep 14 , 2022
अमृत महोत्सव : पत्रकारिता युग मे आती क्रांति, एम डब्ल्यु बी के कार्यक्रम में गृह मंत्री अनिल विज 18 सितम्बर को होंगे मुख्यातिथि। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कार्यक्रम की अध्यक्षता दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल, विशिष्ठ अतिथि दैनिक उत्तम हिंदु के प्रधान संपादक श्री […]

You May Like

Breaking News

advertisement