शहीद भगत सिंह क्रिकेट सीरीज ट्रॉफी पर हरिओम स्पोर्ट्स ने 3-0 से कब्जा

शहीद भगत सिंह क्रिकेट सीरीज ट्रॉफी पर हरिओम स्पोर्ट्स ने 3-0 से कब्जा किया।

हरिओम स्पोर्ट्स ने मधुबनी मास्टर स्पोटिंग क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराकर 3-0 से शहीद भगत सिंह क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता पर कब्जा किया।

तीन मैचों के क्रिकेट सीरीज के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक व खेल प्रेमी श्री संजीव मिश्रा ने कहा कि इस तरह आयोजन से युवाओं को खेलों के प्रति लगाव बनीं रहती है।

पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक व खेल प्रेमी श्री संजीव मिश्रा ने सॉन्ग सिस्टम उपलब्ध कराने की घोषणा किए।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कप्तान शिवम् कुमार को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए दिया गया।

अनुशासित कप्तान का पुरस्कार मधुबनी मास्टर स्पोटिंग क्रिकेट क्लब के कप्तान एहशान खान को दिया गया।

कप्तान शिवम् कुमार को पांच विकेट लेने पर नगद पुरस्कार राशि 500 दी गई।

    पूणिया। स्थानीय जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर पूर्णिया में अपराह्न 3: 30 बजे से शहीद भगत सिंह क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबला हरिओम स्पोर्ट्स बनाम मधुबनी मास्टर स्पोटिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मधुबनी मास्टर स्पोटिंग क्रिकेट क्लब के कप्तान एहशान खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आल आउट हो कर मात्र 45 रनों पर सिमट गई। जिसमें कोई भी बल्लेबाज ने दो अंक में रन नहीं बना पाया।
  हरिओम स्पोर्ट्स के कप्तान शिवम् कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट प्राप्त किया।  शयान राय ने 2 विकेट, मयंक 2 विकेट एवं चेतन राज ने 1 विकेट प्राप्त किया।
   46 रनों का पीछा करते हुए हरिओम स्पोर्ट्स ने 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ हरिओम स्पोर्ट्स ने शहीद भगत सिंह क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता 3-0 से जीत ली।
   हरिओम स्पोर्ट्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वेदांत ने 22 रन हर्षित राना ने 13 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
    मधुबनी मास्टर स्पोटिंग क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंशु ने 2 विकेट प्राप्त किया।
     बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य व ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि युवाओं को विभिन्न खेलों से जोड़ना है। और जिलों में विभिन्न खेलों का बेहतर माहोल बनाना है। पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ विभिन्न खेलों के माध्यम से देश के महान क्रांतिकारी के बारे में जानकारी भी देनी है। ताकि देश के इतिहास से युवा पीढ़ी भली-भांति परिचित हो सके।
  बिहार महिला क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर श्री स्वाति वैश्यंत्री, पूणिया जिला क्रिकेट संघ के संस्थापक सदस्य व स्टेट पैनल अंपायर (ग्रेट ए) मौ नैयर अली, पूर्व खिलाड़ियों श्री जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, क्लब अध्यक्ष श्री प्रमोद पंसारी , मौ मंजर मोहशिम एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक व खेल प्रेमी श्री संजीव मिश्रा सर ने खिलाड़ियों एवं उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित किए। सभी आयोजन को युवा क्रिकेटरों के लिए बेहतर अवसर कहा।
  इस अवसर पर उपस्थित शहादत हुसैन,अजय कुमार सिन्हा, मनीष कुमार झा एवं खिलाड़ियों के अभिभावक गण के साथ - साथ खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।
   हरिओम झा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानव तस्करी विरोधी दिवस पर हुआ कार्यक्रम ( सेमिनार ) आयोजित

Sun Jul 30 , 2023
मानव तस्करी विरोधी दिवस पर हुआ कार्यक्रम ( सेमिनार ) आयोजित एपी दास एजुकेशनल सोसल वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा हुआ आयोजन अररियामानव तस्करी के पीड़ितों की कठिनाइयों और उनके अधिकारों की सुरक्षा के तरीके के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए रविवार को विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस मनाया गया। जिस […]

You May Like

Breaking News

advertisement