लालकुआं के अंतर्गत क्षेत्र मोटाहल्दू के हरिपुर शिवदत्त गांव में अध्यात्मिक गुरु रहे और दुष्कर्म के जुर्म कि सजा काट रहे आसाराम का आश्रम बनाए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन

स्लाग, विरोध

रिपोर्टर, जफर अंसारी

स्थान, लालकुआ

, लालकुआं के अंतर्गत क्षेत्र मोटाहल्दू के हरिपुर शिवदत्त गांव में अध्यात्मिक गुरु रहे और दुष्कर्म के जुर्म कि सजा काट रहे आसाराम का आश्रम बनाए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आसराम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।साथ ही चेतावनी दी आगर गांव में आसाराम का आश्रम बना तो में उग्र आंदोलन को बध्य होगें जिसकी जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी।उन्होंने प्रशासन से हस्तक्षेप कर आश्रम निर्माण रोकने की मांग की।
यहां मोटाहल्दू क्षेत्र के हरिपुर शिवदत्त गांव में बन रहे विवादित आसाराम बापू के आश्रम कि भूमि पूजन करने आए आसाराम टर्स्ट के लोगों का पूर्व ग्राम प्रधान हयात सिंह आर्य के नेतृत्व में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।इस दौरान ट्रस्ट के लोग फरार हो गये इस दौरान ग्रामीणों और ट्रस्ट के लोगों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई।
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि गांव में विवादित बाबा का आश्रम किसी भी कीमत में नहीं बनने दिया जाएगा उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि वे जल्द से जल्द इस पर रोक लगाएं उन्होंने कहा कि जेल में बंद विवादित आसाराम का गांव मैं आश्रम बनने से ग्रामीण नाराज हैं गांव में कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है उन्होंने कहा कि गांव में आश्रम के बनने से यहां की महिलाएं के साथ कोई घटना घट सकती हैं तथा महिलाएं असुरक्षित रहेंगी उन्होंने प्रशासन मांग की है कि जिस भूमि पर आश्रम बनने जा रहा है उस भूमि पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से पुस्तकालय बने यही उनकी मांग उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जल्द ही इस और कारवाई नही कि गई तो वे आन्दोलन को बध्य होगें जिसकी समस्त जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले में सभी रेल यात्रियों का रोज किया जाएगा कोविड टेस्ट, पाज़ीटिव यात्रियों को किया जाएगा क्वारंटीन

Sun Apr 11 , 2021
,जांजगीर-चांपा,11अप्रेल,2021/ कोविड-19, संक्रमण की रोकथाम के लिए अब जिले में सभी रेल यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।जिन यात्रियों की तीन दिन पहले का  कोरोना वायरस का निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट रहेगी उन्हें आगे की यात्रा की अनुमति होगी। कोविड टेस्ट में जिन यात्रियों की रिपोर्ट पाज़ीटिव आएगी उन्हें गत वर्ष […]

You May Like

advertisement