उतराखंड: सतपाल महाराज की चटनी शास्त्र से जोरदार दखल, हरीश रावत

हरीश रावत की सतपाल महाराज पर भेंट के बाद नई पोस्ट

मैं कोरोना संक्रमण के बाद समय-समय पर इनफेक्शंस का शिकार हो जा रहा हूं, कोई न कोई इंफेक्शन मुझे रूग्ण कर दे रहा है। श्री Satpal Maharaj जी के पास इस तरीके की रुग्णता के इलाज की कई जानकारियां हैं। वो एक राजनीतिज्ञ या धर्म पुरुष ही नहीं है, बल्कि आयुर्वेद से लेकर खान-पान, नेचुरोपैथी आदि में भी उनका जबरदस्त दखल है, मुझे इसकी जानकारी है तो मैं एक विवाह समारोह में उनसे मिला था, वहां थोड़ी बात हमारी हुई थी। मधुमक्खियां कुछ ऐसा शहद तैयार करती हैं, जिससे इंफेक्शन आदि कई बीमारियों का इलाज निकलता है तो उस संदर्भ में बातचीत करने के लिए श्री सतपाल महाराज जी के दर्शनार्थ गया था, बहुत उपयोगी बातचीत हुई। बल्कि कैसे मधुमक्खी पालन को हम अपने पर्यटन का आधार बना सकते हैं जिसमें पद्म के वृक्षों से लेकर के मैदानी क्षेत्रों में जामुन और पर्वतीय क्षेत्रों के अंदर अलग-अलग प्रकार के पुष्पों के आधारित शहद आदि सब पर बातचीत हुई। शहद में मेरी भी दिलचस्पी रही है क्योंकि मधुमक्खी पालन पर मैंने काफी अध्ययन किया है, क्योंकि ये रोजी रोटी के लिए हमारे जैसे राज्य के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र है तो उस पर हमारी बड़ी गहरी बातचीत हुई और साथ-साथ चटनी में महाराज की दिलचस्पी और जानकारियां, मैं जानता हूं खान-पान के वह विशेषज्ञ हैं मगर चटनी शास्त्र में भी उनका इतना गहरा दखल है, यह पहली बार मुझको जानने को मिला। खैर कभी जीवन में उनसे चटनी शास्त्र का जो ज्ञान लिया है, विशेष तौर पर मेथी का अचार कैसे बनाया जा सकता है या मेथी की चटनी कैसे बनाई जा सकती है इसका मैं उपयोग कर लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।
सतपाल जी आपके द्वारा दिए गए ज्ञान के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आप सब दोस्तों को भी आपकी उत्सुकता के लिए बहुत धन्यवाद।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: केदारनाथ धाम जाने वाले ध्यान दे, चार अप्रैल से शुरू होगी हेली सेवा,

Sat Apr 2 , 2022
रुद्रप्रयाग: गर्मियों का सीजन आते ही सबसे पहली खुशी बाबा केदारनाथ के भक्तों को होती है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का इंतजार खत्म होने से पहले ही श्रद्धालु यहां आने की तैयारियां शुरू कर देते हैं। इस बार भी तैयारियां जोरों से चल रही हैं। अब केदारनाथ हेली सेवा […]

You May Like

advertisement