हरियाणा।जयराम शिक्षण संस्था की अटल टिंकरिंग लैब प्रभारी हरप्रीत कौर का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन।

जयराम शिक्षण संस्था की अटल टिंकरिंग लैब प्रभारी हरप्रीत कौर का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

हरप्रीत कौर पूरे हरियाणा में एकमात्र प्रशिक्षिका जिनका राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ।

कुरुक्षेत्र, 14 मई : – जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में संचालित श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल लोहार माजरा में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब प्रभारी हरप्रीत कौर का चयन उदाहरणात्मक प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। इस उपलब्धि पर परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रेषित किया है। शिक्षण संस्थान के निदेशक एसएन गुप्ता ने बताया कि जयराम पब्लिक स्कूल में सरकार द्वारा अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है। लैब में प्रभारी प्रशिक्षिका हरप्रीत कौर ने अपने अथक परिश्रम एवं लगन से अब तक अनेकों विद्यार्थियों को ऑनलाइन नई नई तकनीक अपनाकर नए नए प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया है। इसी मेहनत के परिणाम स्वरूप देश के 7 हजार शिक्षकों में से चयनित शीर्ष 45 प्रशिक्षकों में हरप्रीत का चयन हुआ है। इतना ही नहीं हरप्रीत कौर पूरे हरियाणा प्रदेश में एकमात्र प्रशिक्षिका हैं जिनका राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। निश्चित ही यह सराहनीय कार्य है। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल अंजू अग्रवाल ने भी शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल की हरप्रीत कौर पूरे हरियाणा में एकमात्र प्रशिक्षिका का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा।सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैंसरी एवं संगीत कला केंद्र में अक्षय तृतीया पर किया पौधारोपण।

Fri May 14 , 2021
सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैंसरी एवं संगीत कला केंद्र में अक्षय तृतीया पर किया पौधारोपण। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी : डॉ. विष्णुदत्त शर्मा। कुरुक्षेत्र :- सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैंसरी एवं संगीत कला केंद्र शीला नगर में अक्षय तृतीया के […]

You May Like

Breaking News

advertisement